आयुष्मान खुराना की को-एक्टर रिंकू सिंह निकुंभ का निधन, बहन ने दी जानकारी

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल की अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी रिंकू सिंह निकुंभ की बहन चंदा सिंह निकुंभ ने दी है। दरअसल बीते दिनों रिंकू सिंह निकुंभ कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं।

 

 नई दिल्ली, कोरोना वायरस का कहर सालभर से देखने को मिल रहा है। इसका प्रकोप अब भी कम नहीं हो रहा है। इस संक्रमण ने कई लोगों को हमसे छीन लिया है। हाल ही में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की अभिनेत्री रिंकू सिंह निकुंभ का कोरोना के चलते निधन हो गया है। इस बात की जानकारी रिंकू सिंह निकुंभ की बहन चंदा सिंह निकुंभ ने दी है।

दरअसल बीते दिनों रिंकू सिंह निकुंभ कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं। जिसके बाद उन्हें कुछ दिन होम आईसोलेशन में रखा गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

रिंकू के निधन की जानकारी देते हुए उनकी बहन चंदा सिंह निकुंभ ने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में कहा कि, ’25 मई को रिंकू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वो होम आइसोलेशन में थीं। इसके बाद रिंकू का बुखार कम नहीं हो रहा था। कुछ दिनों बाद रिंकू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में रिंकू को कुछ समय बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में आईसीयू में ही रिंकू की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। रिंकू पहले से ही दमा से पीड़ित थी।’

बता दें कि रिंकू सिंह निकुंभ अभिनेत्री थीं जिन्हें आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में देखा गया था। इसके अलावा रिंकू ने कई टेलीविजन धारावाहिकों जैसे ‘चिड़ियाघर’, ‘मेरी हानिकारक बीवी’ और ‘बालवीर’ में भी काम किया था। आपको ये भी बता दें कि हाल ही में रिंकू अरमान जैन संग फिल्म ‘हैलो चार्ली’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *