इंग्लिश कोच बोले- हम भारत को हरा सकते हैं, लेकिन राह होगी मुश्किल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के काफी सदस्य इंडिया पहुंच चुके हैं और बाकी बचे सदस्य गुरुवार को पहुंच जाएंगे। 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जाने हैं। बेन स्टोक्स और जोफरा आर्चर समेत कुछ क्रिकेटर्स चेन्नई में क्वारंटाइन पीरियड में हैं, जबकि श्रीलंका से चेन्नई पहुंचने वाले श्रीलंकाई क्रिकेटरों को भी छह दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा। श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप के साथ इंग्लैंड टीम भारत के खिलाफ बढ़े हुए मनोबल से उतरेगी, लेकिन कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि अगर इंग्लैंड टीम को भारत में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो उन्हें अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आने वाली टेस्ट सीरीज में ऐसा करने के लिए इंग्लैंड को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा। फिटनेस समस्याओं के कारण अपने अहम खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 2-1 से हराया। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की।

सिल्वरवुड ने में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।’ इंग्लैंड टीम 5 फरवरी से शुरू हो रहे भारत दौरे पर चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। कोच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *