इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इनको मिला मौका

श्रीलंकाई टीम को इसी महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। इसी दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। 24 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है जो इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में मेजबान टीम से दो-दो हाथ करने उतरेगी।

 

नई दिल्ली,  श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शनिवार को इंग्लैंड के आगामी सीमित ओवरों के दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। हालांकि, लेकहाउस डेली न्यूज के मुताबिक, श्रीलंका की इस टीम को खेल मंत्री से मंजूरी मिलनी है। चयनकर्ताओं ने टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ी धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, चरित असलांका और शिरन फर्नांडो को शामिल किया है।

उभरते हुए क्रिकेटरों सदीरा समरविक्रमा, कामिल मिशारा, अशेन बंडारा और प्रवीण जयविक्रमा को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा, श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ियों में शामिल अविष्का फर्नांडो, नुवान प्रदीप, ओशादा फर्नांडो और कसुन रजिथा को राष्ट्रीय टीम में वापस बुला लिया गया है। इस तरह श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत लग रही है, जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी हैं।

कुसल परेरा की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम 8 जून को श्रीलंका से रवाना होने वाली है। इंग्लैंड का दौरा 23 जून को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ शुरू होगा और 4 जुलाई को वनडे लेग के आखिरी मैच के साथ समाप्त होगा। अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले श्रीलंका 18 जून को केंट के खिलाफ एक दिवसीय अभ्यास मैच और 20 जून को ससेक्स के खिलाफ एक टी20 अभ्यास मैच खेलेने उतरेगी।

श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है

कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस, दनुष्का गुनाथिलका, पथुम निशंका, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो,  धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, वनिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, दुशमांथा चमीरा, इसुरु उदाना, बिनूरा फर्नांडो, नुवान प्रदीप, शिरन फर्नांडो, कसुन रजीथा, असिथा फर्नांडो और इशान जयरत्ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *