इन 3 बल्लेबाजों की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, वेस्टइंडीज ने बड़े अंतर से जीता मैच,

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है जहां टीम को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दूसरा मैच कैरेबियाई टीम ने बड़े अंतर से जीता है।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हाल ही में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में 3-2 से कैरेबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद सवाल खड़े होने लगे थे कि टी20 विशेषज्ञों से सजी टीम भी पांच मैचों की सीरीज नहीं जीत पाई। यहां तक कि एक मुकाबला टीम ने एक रन से भी हारा था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में कैरेबियाई टीम ने कंगारू टीम को रौंद दिया है। दूसरा टी20 मैच बड़े अंतर से वेस्टइंडीज ने जीता है।

सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में कंगारू टीम को 56 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला उस समय गलत साबित हो गया, जब वेस्टइंडीज की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 196 रन लगा दिए। कैरेबियाई टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की आंधी देखने को मिली।

हेटमायर ने 36 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए, जबकि डीजे ब्रावो ने 34 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 47 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, आंद्रे रसेल ने 8 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन की तूफानी पारी खेली। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 140 रन बनाकर ढेर हो गई और मुकाबला 56 रन के अंतर से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 54 रन मिचेल मार्श ने बनाए। उनके अलावा 13 रन जोश फिलिपी और 19 रन मोइसेस हेनरिक्स ने बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। कैरेबियाई टीम की तरफ से तीन विकेट हेडेन वॉल्श जूनियर ने चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *