किसी की व्यक्ति के लिए आज के समय में काफी जरूरी हो गई है। आज हम आपको ऐसी योजनाओं के बारे में बताना जा रहे हैं जो रिटायरमेंट फंड जमा करने में आपकी मदद कर सकती हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज के समय में अनिश्चितता को देखते हुए रिटायरमेंट की सही समय पर प्लानिंग जरूरी है। ऐसा करने के आप आपने कल को लेकर काफी निश्चित रहेंगे और आने वाली किसी भी बड़ी फाइनेंशियल परेशानी का सामना आसानी से कर सकते हैं।
आज हम आपको ऐसी पांच वित्तीय योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रिटायरमेंट को अच्छा बनाने में मदद कर सकती है। आइए जानते हैं।
अटल पेंशन योजना अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं, तो फिर अटल पेंशन योजना रिटायरमेंट के लिए बढ़िया विकल्प है। इसमें 18 साल से लेकर 40 साल तक लोग निवेश कर सकते हैं। अटल पेंशन योजना में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये की मासिक पेंशन का प्रावधान है।
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना वरिष्ठ नागरिक एक सरकारी योजना है। इसमें केवल वरिष्ठ नागरिक ही खाता खोल सकते हैं। फिलहाल इस योजना में 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं। इसका लाभ आप किसी नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस की शाखा में उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक सुरक्षित योजना है। इसे एलआईसी की ओर से चलाया जाता है। इसकी योजना की अवधि 10 साल है और इसमें निवेशक को नियमित पेंशन दी जाती है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये की पेंशन का प्रावधान है।