देश में चौथी लहर की आशंकाओं के बीच इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकाग) ने हैदराबाद में पाए गए ओमिक्रान सबवेरिएंट BA.4 के भारत में पहले मामले को लेकर पुष्टी कर दी है। कोरोनाी वायरस का यह स्ट्रेन BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है।
नई दिल्ली, एएनआई: इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकाग) ने हैदराबाद में पाए गए ओमिक्रान सबवेरिएंट BA.4 के भारत में पहले मामले को लेकर पुष्टी कर दी है। कोरोनाी वायरस का यह स्ट्रेन BA.2 सबवेरिएंट की तरह ही है।