उत्तर प्रदेश में रिकार्ड 25 करोड़ से अधिक लोगों को मिला कोविड टीके का सुरक्षा चक्र, 97 प्रतिशत को पहली खुराक

उत्तर प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके का सुरक्षा कवच किया जा चुका है। अब उत्तर प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में सतत अग्रसर है। प्रदेश में 97.78 प्रतिशत लोगों ने पहले डोज की खुराक ले ली है।

 

लखनऊ, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले तथा दूसरे के बाद अब तीसरे दौर में भी कोविड टीका बड़े सुरक्षा कवच के रूप में काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस महामारी के खिलाफ मिशन मोड में आने के बाद प्रदेश में 25 करोड़ से अधिक पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज मिल गई है। प्रदेश के 25 करोड़ चार लाख, 0385 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इनमें से भी 97 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज ले ली है।

उत्तर प्रदेश में अब तक 25 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीके का सुरक्षा कवच किया जा चुका है। अब उत्तर प्रदेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की दिशा में सतत अग्रसर है। प्रदेश में 97.78 प्रतिशत लोगों ने पहले डोज की खुराक ले ली है जबकि 65.31 प्रतिशत लोग दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। इसी महीने प्रारंभ हुए 15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण में प्रदेश के 57 फीसदी से अधिक किशोर टीकाकवर से सुरक्षित हो गए हैं। इसी तरह प्री-कॉशन डोज के लिए पात्र लोगों में से 60 प्रतिशत को भी वैक्सीन लग चुकी है।

jagran

यह देश के किसी राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में 14 करोड़, 64,24930, पश्चिम बंगाल में 11 करोड़ 86 लाख 83,133, बिहार में 11 करोड़ एक लाख, 75204 तथा मध्य प्रदेश में दस करोड़ 87,33187 लोगों को कोरोना का टीकाकवर मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *