उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम पर कसेगा और शिकंजा, नशे के कारोबार पर भी लगेगा अंकुश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुलने से इस अपराध से जुड़े मामले एक ही जगह पर दर्ज होंगे। एक जगह केस दर्ज होने से इसकी पड़ताल भी आसान होगी और पैरवी भी काफी प्रभावी होगी।

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार नए प्रयोग तथा उपाय करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब साइबर क्राइम (Cyber Crime) के खिलाफ प्रदेश में अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में नशे के कारोबार पर भी सख्ती करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि हर हालत में साइबर क्राइम पर नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए हर जिले में साइबर थाना खोलने के साथ ही उसके संचालन पर भी नजर रखी जाए।

हर जिले में साइबर थानामुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में साइबर थाना खुलने से इस अपराध से जुड़े मामले एक ही जगह पर दर्ज होंगे। एक जगह केस दर्ज होने से इसकी पड़ताल भी आसान होगी और पैरवी भी काफी प्रभावी होगी। इसी कारण अब हर जिले में साइबर थाना खोलकर साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की मुहिम शुरू की गई है।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में ड्रग के अवैध कारोबार पर भी शिकंजा कसने की जरूरत है। अब तो इसके खिलाफ अभियान को काफी तेज करना होगा।

IIT कानपुर के टूल सिस्टम से लगेगी साइबर क्राइम पर लगामउत्तर प्रदेश सरकार साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए जिस टूल का प्रयोग करेगी, उसको आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बनाया है। प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध रोकने के लिए आइआइटी के वैज्ञानिकों ने डीजीपी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष इस टूल सिस्टम का डेमो भी प्रदर्शित किया था। प्रोजेक्ट की अगुवाई कर रहे वैज्ञानिक प्रो. संदीप शुक्ला ने बताया कि इस सिस्टम का वर्जन तैयार है। इस तकनीक से साइबर क्राइम पर नियंत्रण लगाने वाली उत्तर प्रदेश किसी राज्य का पहला पुलिस बल होगा। प्रो. संदीप के मुताबिक टूल सिस्टम के माध्यम से मैसेज, फोन कॉल, ईमेल तथा ऑफर आदि से होने वाले साइबर अपराध का खुलासा कर अपराधियों तक पुलिस पहुंच सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *