उत्तराखंड और राजस्थान समेत देश के इन हिस्सों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट; जानिए आपके क्षेत्र में कब बरसेंगे बादल

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) विभाग ने झारखंड में 06 और 07 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओडिशा के कई जिलों में 05 और 08 अगस्त के बीच बारिश होने का अनुमान है।

 

नई दिल्ली, एजेंसी।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार को बारिश हुई। पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rain in Delhi-NCR) का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी यह बारिश अगले कई दिनों तक जारी रहेगी। इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को अगले तीन दिनों तक दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने केरल के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट और राज्य के बाकी हिस्सों के लिए आरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 04 और पूर्वी राजस्थान में 07 और 08 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

मौसम विभाग ने यह भी कहा कि गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा में शनिवार से बारिश की गतिविधियां और बढ़ेंगी।

दक्षिण भार के कई राज्यों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार 4 अगस्त को रायलसीमा में बहुत भारी वर्षा की संभावना है। तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 4 से 6 अगस्त के बीच बारिश का अनुमान है। इसी बीच केरल, माहे, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट है।

 

एमपी, छतत्तीसगढ़ और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान

05 से 08 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है। 08 अगस्त तक मध्य प्रदेश, विदर्भ और गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण,  गोवा के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

jagran

पूर्वोत्तर भारत के इन राज्यों के जिलों में बारिश का है अलर्ट

मौसम विभाग ने झारखंड में 06 और 07 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ओडिशा के कई जिलों में 05 और 08 अगस्त के बीच बारिश होने का अनुमान है। पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात करें तो नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 04 से 06 अगस्त के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 

केरल में आई बाढ़ से 18 लोगों की मौत

मौसम विभाग ने केरल के पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और कन्नूर जिले के लिए रेड अलर्ट और शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केरल में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई, सैकड़ों लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा कि हजारों लोगों को राहत शिविरों में विस्थापित होना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *