मृतका के पति ने डाक्टर/ स्टाफ नर्स पर लगाया गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप। हसनगंज पुलिस ने आनन-फानन शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया आखिर कब तक स्वास्थ विभाग की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा
आवाज –ए–लखनऊ : संवाददाता – महेन्द्र कुमार ~ हसनगंज उन्नाव ! कोतवाली हसनगंज अंतर्गत ग्राम अहमद पुरबादे निवासी कमलेश पुत्र रामखेलावन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 08.09.2023 को अपनी पत्नी को प्रसूता की जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज सुबह लगभग 11:00 बजे ले गया था जहां डॉक्टरों ने डिलीवरी होने का आश्वासन देकर भर्ती कर लिया अस्पताल के बाहर से आशा के माध्यम से पांच इंजेक्शन मंगवाए गए थे उसके बाद कमलेश अपने घर चला गया था शाम लगभग 8:00 बजे गर्भवती महिला को इंजेक्शन लगाने पर हालत बिगड़ गई हालात बिगड़ते देख !
पति को आशा के द्वारा फोन करवाया आपके पत्नी की हालत गम्भीर है कमलेश जब अपनी पत्नी संगीता के पास पहुंचा तो संगीता दम तोड़ चुकी थी फिर भी नर्स स्टाफ का इलाज जारी रहा मृतक संगीता को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया इतना ही नहीं 108 एंबुलेंस में डालकर एंबुलेंस चालक ने लखनऊ बांगरमऊ रोड से गाड़ी घूमर हसनगंज थाने में खड़ी कर दी बता दे रात में ही हसनगंज पुलिस ने आनन-फानन शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया बताते चलें स्टाफ नर्स की लापरवाही से तीन छोटे-छोटे संजू,अश्वनी,अभय के सर उठा गया मां का साया आखिर कब तक स्वास्थ विभाग की लापरवाही का खामियाजा मरीजों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ेगा कभी सरकारी अस्पताल से जच्चा बच्चा की मौत की खबर आती है, तो कभी निजी अस्पताल में मरीज के सूई लगाने से मरीज विकलांग हो जाता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव से जनपद की स्वास्थ सुविधाएं संभल नहीं रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को मिट्टी में मिलाते नजर आ रहे है।