उन्नाव : हसनगंज में मामूली विवाद में लाठी-डंडों से हमला, दो युवकों की चली गई जान

उन्नाव में हसनगंज क्षेत्र में दो जगह मामूली बात पर लाठी डंडाें से हमला करके दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। बाराखेड़ा और दाउदपुर में हुई वारदात के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।

 

उन्नाव । हसनगंज क्षेत्र में दो जगह मामूली विवाद में लाठी डंडों से हमलाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात के बाद बाराखेड़ा और दाउदपुर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपितों की तलाश शुरू की है।

पहली घटना में हसनगंज क्षेत्र के बाराखेड़ा में भैंस बांधने के विवाद में शनिवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिससे कमलेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक कमलेश के स्वजन का आरोप है कि भैंस बांधने को लेकर रात में गांव के ही महेंद्र से विवाद हुआ। महेंद्र ने अपने बहनोई जगतपाल, मामा रामू के साथ मिलकर हमला कर दिया। बचाने में कमलेश की पत्नी, बेटी व पुत्र को भी पीटकर घायल कर दिया गया।

वहीं, इसी क्षेत्र के दाउदपुर निवासी प्रकाश पुत्र श्याम रैदास के सिर पर रात शनिवार की देर रात संगीत निवासी हसनपुरवा बिजनौर लखनऊ ने डंडे से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संगीत को हिरासत में ले लिया है। आरोपित मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसकी मां उसे दाउदपुर झाड़फूंक के लिए लाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *