उन्नाव हसनगंज लेखपाल ने जीवित किसान को किया मृत घोषित इसका जिम्मेदार- कौन ?

हसनगंज तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह अपने सम्बन्धित अधिकारियों की कार्यशैली से बिल्कुल अनजान।

आवाज –ए–लखनऊ ~  संवाददाता- महेन्द्र कुमार 

हसनगंज (उन्नाव) – तहसील क्षेत्र के निवासी कोटवा परगना गौरिन्दा परसंदन के गंगा प्रसाद पुत्र कल्लू को लेखपाल ने अपनी कौशल कार्यशैली के चलते जीवित किसान को मृत घोषित कर दिया जबकि किसान जीवित है आखिर इसका जिम्मेदार कौन-? बताते चलें मामला दो साल पुराना हो चुका है लेकिन खाऊ-कमाऊ नीति के चलते समस्या का निस्तारण नहीं हो सका गंगा प्रसाद पुत्र कल्लू जो कोटवा निवासी हैं उसकी भूमि गाटा संख्या-115 है व खाता संख्या-00195 है सम्बन्धित लेखपाल ने एक वर्ष पूर्व में न जाने कौन सी जानकारी प्राप्त कर जीवित किसान को मृत घोषित कर दिया। वरासत फूलचंद व मूलचंद व सुनील व सतीश पुत्रगढ़ गंगा प्रसाद के नाम दर्ज कर दी जबकि दोनों पक्ष अलग-अलग गांव में निवास करते हैं मृतक घोषित किया हुआ किसान जीवित है एक साल से हसनगंज तहसील परिसर के लगातार चक्कर काट रहा है जिसकी लिखित शिकायती पत्र हसनगंज उपजिलाधिकारी को दी अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने पर निस्तारण होता है या नहीं या फिर केवल उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को हसनगंज तहसील के सम्बन्धित आलाधिकारी नजर अंदाज करने में ही अपनी जिम्मेदारी समझते हैं अधिकारियों की गलती का खामीजा आखिर क्यों भरे किसान ? शिकायती पत्र देकर हसनगंज उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *