सिकायतकर्ता के बार बार प्रार्थना पत्र देने पर सिकायतकर्ता पर ही कार्रवाई करने की दी चेतावनी , जबकि सरकारी अभिलेखों में सिकायतकर्ता के नाम पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई जो इसके पूर्व में विपक्षी भगवानदीन पर उपजिलाधिकारी के द्वारा एक आख्या में बेदखली व जुर्माना किया गया था ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
हसनगंज (उन्नाव) थाना समाधान दिवस आए हुए फरियादियो की उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद एवं क्षेत्राधिकारी हसनगंज संतोष सिंह व हसनगंज कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र ने फरियादियों की सुनी फरियादे ।
वहीं फखरुद्दीनमऊ निवासी गोविन्द पुत्र महाबीर ने थाना समाधान में सरकारी अभिलेखों में सिकायतकर्ता के नाम पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई जो इसके पूर्व में विपक्षी भगवानदीन पर उपजिलाधिकारी के द्वारा एक आख्या में बेदखली व जुर्माना किया गया था जिसपर सम्बंधित अधिकारी लेखपाल, कानूनगो ने माके पर पहुंच कर माकान निर्माण कार्य को रुकवा दिया था। जिसपर शिकायतकर्ता लगातार प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी के द्वारा मकान निर्माण को हटावाने व अपने नाम नामित अभिलेखों में दर्ज जमीन को कब्जा मुक्त कराने की लगातार सिकायत कर रहा था सिकायतकर्ता का कहना था की सम्बधित अधिकारी गलत रिपोर्ट लगा रहे है।
उपजिलाधिकारी ने सिकायतकर्ता को लगाई फटकार –
थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ता गोबिन्द पुत्र महावीर ने अपनी भूमि संख्या 257मी० की जमीन कब्जा मुक्त कराने की बात उपजिलाधिकारी रामदेव निषाद से कि जिसपर साहब ने बार-बार प्रार्थना पत्र देने व सम्बंधित अधिकारियों का बेकार में समय जाया करने का हवाला देते हुए सिकायतकर्ता को फटकारा सिकायतकर्ता की पट्टे की जाँच कराकर पट्टा निस्त कराने की हिदायत दी। और कहां दोबारा हसनगंज तहसील में सिकायत की तो सिकायतकर्ता पर ही कानूनी कार्यवाही करने की दी चेतावनी।