कानपुर में कोरोना संक्रमण बेहद घातक रूप ले चुका है तेजी फैल रहे वायरस की चपेट में आने वालों में चौबीस घंटे के अंदर रिकॉर्ड मौतों ने दहला दिया है। हालांकि संक्रमितों के मिलने की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है।
कानपुर, शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले के मुकाबले कुछ धीमी जरूर हुई है, लेकिन खतरा बरकरार है। शारीरिक दूरी, मास्क पहनना और भीड़ भाड़ वाली जगहों से परहेज के नियम का पालन न करना घातक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार की रिपोर्ट चौंकाने, डराने और आगाह करने वाली है। इसमें संक्रमण की चपेट में आकर रिकार्ड 57 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1274 नए संक्रमित हैं। पुराने 2788 पॉजिटिव केस सही हो गए हैं। इनमें 48 को अस्पताल से छुट्टी मिली और 2740 ने होम आइसोलेशन पूरा किया। अब तक 1262 लोग संक्रमण के चलते दम तोड़ चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 14914 है।
इनकी हुई मौत : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक यशोदा नगर के 51 वर्षीय पुरुष, बिहूपुर के 63 साल के बुजुर्ग, सिविल लाइंस की 70 साल की वृद्धा, गोविंद नगर के 89 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, किदवई नगर की 35 साल की महिला, केशव नगर की 58 वर्षीय महिला की मौत हुई। हैलट के कोविड अस्पताल में 10, रामा मेडिकल कॉलेज में तीन, ग्रेस हॉस्पिटल में पांच, जीटीबी में एक, कुलवंती में दो, एसआइएस में पांच, मरियमपुर में तीन, नारायणा में पांच, न्यू लीलामणि में छह, प्रिया हॉस्पिटल में छह, रीजेंसी में तीन, मेडीहेल्प में एक ने दम तोड़ दिया।
इन क्षेत्रों से मिले संक्रमित : गुजैनी, काहू कोठी, गीता नगर, आजाद नगर, परमपुरवा, परेड, विष्णुपुरी, पुलिस लाइन, ज्ञान वाटिका, बर्रा, दबौली, शारदा नगर, परमट, उस्मानपुर, रंजीत नगर, सर्किट हाउस, राजापुरवा, हरीपुरवा, बारादेवी, कल्यापुर, जाजमऊ, शास्त्री नगर, घाटमपुर, चकरपुर, हरजिंदर नगर, आरके नगर, सिविल लाइंस, योगेंद्र विहार, आइआइटी, मिर्जापुर, तेजाब मिल, जनरलगंज, काकादेव, तिवारीपुर, आजाद नगर, रतनलाल नगर, साकेत नगर, दबौली, हंस नगर, निराला नगर, मोती विहार, लाल बंगला, पनकी, खपरा मोहाल, मथुरी मोहाल, अर्मापुर, सजारी आदि।
1108 संभावितों के सैंपल लिए : स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीमों ने सोमवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे किया। यहां कोरोना जैसे लक्षण वाले 1117 लोग चिन्हित हुए। इनमें से 1108 के सैंपल लिए गए।