आतंकी संगठन अलकायदा के इंडियन सब कांटीनेंट माड्यूल अलकायदा बर्र-ए-सगीर तथा उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े सदस्यों से पूछताछ में सहारनपुर के दो मदरसा संचालकों के नाम भी सामने आए थे। जिनकी एटीएस तलाश कर रही है।
लखनऊ, दीपावली का पर्व बीतने के बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता ने (एटीएस) ने बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्ला तल्हा के साथ ही उसके सहयोगियों की तलाश तेज की है। एटीएस की नजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो लापता मदरसा संचालकों पर भी है, जिन पर आतंकियों के मददगार होने का संदेह है।
सूत्रों का कहना है कि उसी दौरान दो अन्य मदरसा संचालक संदेह के घेरे में आए थे। एटीएस ने आतंकियों से पूछताछ के आधार पर ही उनके सक्रिय सदस्य अब्दुल्ला तल्हा की तलाश तेज की थी, जो अभी हाथ नहीं लग सका है।
तल्हा व उसके कुछ सहयोगियों की तलाश में नेपाल सीमा स्थित कई मदरसों में भी छानबीन की गई थी। तल्हा की नेपाल सीमा के कुछ मदरसों में गहरी पैठ होने की आशंका पर उनके संचालकों से भी पूछताछ हुई थी।
उल्लेखनीय है कि एटीएस ने हरिद्वार निवासी आतंकी मुदस्सिर व कामिल के अलावा बांग्लादेशी नागरिक अलीनूर को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में ही तल्हा व मदरसों के कनेक्शन सामने आए थे।