एम्स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को रोक कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को हटाया और एंबुलेंस को रवाना किया।
ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश में पोस्टमार्टम के बाद अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को श्रीनगर गढ़वाल उनके पैतृक घाट के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान ऋषिकेश एम्स मोर्चरी में मौजूद नागरिकों ने एंबुलेंस को रोका। उनकी मांग थी कि पहले अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।
स्थानीय लोगों ने रोकी एंबुलेंस, किया प्रदर्शनशनिवार शाम करीब चार बजे अंकिता भंडारी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी से बाहर लाया गया। पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा गया तो यहां मौजूद नागरिकों ने एंबुलेंस के आगे आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।