आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पार्ल में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों से एकतरफा जीत मिली।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2023 का तीसरा मुकाबला 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पार्ल में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों से एकतरफा जीत मिली। एलिसा हेली भले ही मैच की रियल हीरो रही, लेकिन स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक इतिहास रच दिया।
बता दें कि एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पहली खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 1500 रन के साथ ही 100 से ज्यादा विकेट हासिल कर लिए है। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर कुल 40 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.81 रहा। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल का परफॉर्म किया।
ऑस्ट्रेलिया की स्टार एलिस पेरी ने रचा इतिहास
स्टार ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलिसे पेरी ने महिला टी20 विश्व कप इतिहास (36) में सबसे अधिक मैच खेले है। उनके अलावा बाद मेग लैनिंग (34) और सुजी बेट्स (32) मैच खेले हैं। ऐसे में अब एलिस पेरी के पास टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रोहित शर्मा के 39 रन के रिकॉर्ड को पार करने का भी मौका है।