लखनऊ बालागंज चौराहे के पास जेपीएस अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के दौरान एक सिलेंडर गिरने से तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे सिलेंडर सप्लाई करने गए चालक और सहयोगी के हाथ और पैर के चिथडे़ उड़ गए। सिलेंडर फटकर पास से गुजर रही कार पर जा गिरा। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ, बालागंज चौराहे के पास जेपीएस अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर सप्लाई के दौरान एक सिलेंडर गिरने से तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे सिलेंडर सप्लाई करने गए चालक और सहयोगी के हाथ और पैर के चिथडे़ उड़ गए। सिलेंडर फटकर पास से गुजर रही कार पर जा गिरा।
जिससे कार क्षतिग्रस्ति हो गई। हालांकि कार सवार बाल-बाल बच गए। हादसे से जाम भी लग गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चालक आसिफ की मौत हो गई। फरीदीपुर निवासी संजय के ऑक्सीजन प्लांट से गुरुवार दोपहर जेपीएस अस्पताल में सिलेंडर सप्लाई होनी थी। जिसको लेकर उनके कर्मचारी शोभित और आरिफ डाला लेकर गए थे।