बीते दिनों से टीवी की नागिन सुरभि चंदना के भी शामिल होने को लेकर भी अफवाह है जिस पर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की शो का हिस्सा नहीं बन सकती हैं।
नई दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। उनके इस शो में फिल्म और टीवी के कई विवादित कलाकारों के शामिल होने की संभावाना है। बीते दिनों से टीवी की नागिन सुरभि चंदना के भी शामिल होने को लेकर भी अफवाह है, जिस पर अब अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की शो का हिस्सा नहीं बन सकती हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार सुरभि चंदना ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कंगना रनोट के शो ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। सुरभि चंदना ने कहा है कि वह कंगना रनोट को बेहद प्यार करती हैं और उनकी हिम्मत को सलाम करती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी हिम्मत से बहुत प्यार करती हैं, इसलिए अगर मुझे लॉक अप देखने का मौका मिला तो मैं देखूंगी, क्योंकि इसको एकता कपूर ने बनाया है।’
सुरभि चंदना ने कहा है कि इसको कंगना रनोट होस्ट कर रही हैं जो शानदार कॉमिनेशन है। यह काफी शानदार रहने वाला है। इसके अलावा सुरभि चंदना से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ‘लॉक अप’ का ऑफर मिला था तो उन्होंने साफ कहा कि नहीं, वह इसके लिए नहीं बनी हैं। सुरभि चंदना ने कहा, ‘नहीं! मुझे ऐसा नहीं लगता। मैं ऐसी चीजों के लिए नहीं बनी हूं।’
टीवी की नागिन से आगे मजाकिया अंदाज में कहा, ‘अगर मेरी असली जिंदगी सामने आ गया तो कोई मुझे पसंद नहीं करेगा।’ बात करें कंगना रनोट के ‘लॉक अप’ की तो यह शो एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी प्लेटफॉर्म्स पर 27 फरवरी से मुफ्त प्रसारित किया जाएगा। हाल ही में इस शो का ट्रेलर रिलीज किया गया है। गौरतलब है कि इस शो में 16 विवादित हस्तियों को 72 दिनों तक लॉक अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी।
उनकी हाई डिमांड्स को पूरा करना तो दूर प्रतियोगियों को शो की जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा, जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते है। एविक्शन से बचने के लिए सेलिब्रिटी प्रतियोगियों के पास अपने डार्क सीक्रेट्स को पूरी दुनिया के सामने पेश करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर इस शो को 24×7 लाइवस्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को सीधे प्रतियोगियों से रूबरू कराएंगे। दर्शकों को अपने चुने हुए प्रतियोगियों को दंडित करने या पुरस्कार देने और उनमें से कुछ के लिए ‘खबरी’ की भूमिका निभाने का भी मौका मिलेगा।