‘कभी नहीं सोचा था तुम कप्तान बनोगे और मैं 100 टेस्ट खेलूंगा’, बचपन के दोस्त का विराट के लिए भावुक ट्वीट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली के टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर भावुक प्रतिक्रिया दी। बता दें कि विराट और इशांत बचपन के दोस्त हैं। कोहली ने सात साल तक टीम की अगुवाई करने के बाद शनिवार को टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली के टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। कोहली ने सात साल तक टीम की अगुवाई करने के बाद शनिवार को भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया। इशांत और कोहली बचपन के दोस्त हैं। ऐसे में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के लिए भावुक ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘बचपन से ड्रेसिंग रूम में और मैदान के अंदर और बाहर एक साथ साझा की गई सभी यादों के लिए धन्यवाद। हमने कभी नहीं सोचा था कि तुम हमारे कप्तान होगे और मैं भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। हमने पूरे दिल से क्रिकेट खेला और चीजों ने अच्छी तरह से काम किया।’

इशांत ने कोहली के साथ उस पल को भी याद किया जब पूर्व टेस्ट कप्तान ने उन्हें विदेश में सीरीज जीतने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी भी 2017 का दक्षिण अफ्रीका दौरा याद है, जहां तुमने मुझे बताया था कि इन देशों में सीरीज जीतने का समय आ गया है। हां हमने अफ्रीका में 2017-18 सीरीज नहीं जीती, लेकिन हमने आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराया।  2017-18 में इंग्लैंड में हम सीरीज हार गए थे, लेकिन हम टीम के रूप में जानते हैं कि हम इसके कितने करीब आ गए थे। सबसे सफल टेस्ट कप्तान होने के लिए बधाई और एक कप्तान के रूप में अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद, जो तुमने हमें दिया है।’

टेस्ट में सफलतम कप्तान

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद लिया। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत 2018-19 के दौरान दर्ज की। भारत ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती। उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी पहुंचा। कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की। इस दौरान टीम को 40 टेस्ट मैचों में जीत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *