गोरखपुर में कर्ज में डूबे भांजे ने लेखा सहायक से रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उसकी लड़की के अपहरण की धमकी दी थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने लेखा सहायक के भांजे और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर, कर्ज में डूबे भांजे ने लेखा सहायक को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। बात न मानने पर बेटी का अपहरण करने की धमकी दी थी। सर्विलांस की मदद से छानबीन कर रही चिलुआताल थाना पुलिस ने रंगदारी की रकम लेने आए बिजनौर जिले के रहने वाले भांजे व उसके दो साथियों को नकहा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार किया।
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बरगदवा के नकहा नंबर एक, बसंतकुंज निवासी संजय कुमार उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ में लेखा सहायक के पद पर तैनात हैं। 22 जुलाई को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया। काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले ने बेटी का अपहरण करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपये मांगा। पुलिस को सूचना देने पर हत्या करने की धमकी दी थी।
सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर उठा पर्दा
अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस की मदद से छानबीन करने पर पता चला कि बिजनौर जिले के हीमपुर दीपा थानाक्षेत्र स्थित पिपलीजाट राजोपुर निवासी शिवम सिंह ने अपने साथी हरिनगर निवासी कपिल कुमार और चांदपुर थानाक्षेत्र के घनसोलपुर निवासी अरुण कुमार की मदद से रंगदारी मांगी थी। सर्विलांस की मदद से आरोपितों काे नकहा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार किया गया। रंगदारी लेने के लिए तीनों गोरखपुर आए थे।
आरोपितों ने स्वीकार किया अपना जुर्म
एसएसपी ने बताया कि कर्ज में डूबे शिवम सिंह ने दोस्तों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। वह संजय कुमार का सगा भांजा है। आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन मिला। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
अपहृत किशोरी बरामद
किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपित को गुलरिहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली किशोरी दो माह पहले लापता हो गई थी।खोजबीन के बाद स्वजन ने बहराइच जिले के पयागपुर थानाक्षेत्र स्थित तेलियानी गांव निवासी प्रदीप कुमार के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।सोमवार की सुबह गुलरिहा थाना पुलिस ने मोगलहा मोड़ के पास आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया।