कानपुर में चाचा के चरित्र से नाखुश होकर भतीजे ने मारी थी गोली, पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया तो बोला..

कानपुर के बिल्हौर में 22 सितंबर को भतीजे ने चाचा के गोली मार दी। इस पर चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार सुबह पुलिस ने लालपुर क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने चाचा के चरित्र से नाखुश होकर गोली मारने की बात कहीं है।

 

कानपुर । बिल्हौर के रसूलपुर में बीती 22 सितंबर को भतीजे ने चाचा के गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप से युवक घायल हो गया था। इस पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, पुलिस ने आरोपित भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपित के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।

एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने घटना को खुलासा कर बताया कि घटना के बाद से आरोपित की तलाश के लिए तीन टीमों को गठन किया था। सूचना के अधार पर घटना के 48 घंटे के अंदर ही आरोपित प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू को लालपुर क्रासिंग से शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चाचा का चरित्र अच्छा नहीं है, उनका चाल चलन अच्छा नहीं था। कई बार उन्हें अपने घर में आने के लिये मना किया, लेकिन वह कभी नहीं मानते थे। अक्सर घर में आ जाते थे। इससे गुस्साकर मैंने उन्हें गोली मार दी।

15 अगस्त को जेल से रिहा हुआ था चाचाचाचा ललौनी उर्फ सुनील सिंह भी आपराधिक प्रवृत्ति का है। कन्नौज के तिर्वा में बच्चे टिल्लू उर्फ चंद्रप्रकाश का अपहरण कर 8 अप्रैल 2000 में उसकी हत्या कर दी थी। इसके लिये 23 नवंबर 2009 को ललौनी उर्फ सुनील सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बीती 15 अगस्त को ही वह जेल से रिहा होकर छूटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *