पिछले दिनों भी कई कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा था जिस पर व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत भी की थी। सोमवार को जनरलगंज स्थित कपड़ा कारोबारी संजय अपने एक दर्जन कर्मचारियों के साथ दुकान खोलकर माल बेच रहे थे।
कानपुर, कफ्र्यू का उल्लंघन करने पर जनरलगंज में कपड़ा कारोबारी सहित एक दर्जन कर्मियों को पुलिस ने पकड़ा लिया। सभी पर महामारी एक्ट मेें मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान व्यापारियों की पुलिस से बहस भी हुई, लेकिन पुलिस फोर्स होने की वजह से वह शांत हो गए। सभी पर रिपोर्ट बादशाही नाके पर दर्ज की गई।
कोरोना कफ्र्यू के दौरान कपड़े की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है, इसके बाद भी रोज ही अलग-अलग गलियों में कपड़ा कारोबारी चोरी-छिपे दुकान खोलकर सहालग के कपड़े बेच रहे हैं। पिछले दिनों भी कई कपड़ा कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा था, जिस पर व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त से शिकायत भी की थी। सोमवार को जनरलगंज स्थित कपड़ा कारोबारी संजय अपने एक दर्जन कर्मचारियों के साथ दुकान खोलकर माल बेच रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। बादशाही नाका पुलिस ने दुकान में छापा मारा और कारोबारी को उनके कर्मचारियों के साथ पकड़ लिया।
पुलिस सभी को थाने ले आई। इसके बाद कई स्तर से व्यापारी नेताओं के फोन पुलिस अधिकारियों के पास उन्हेंं छोडऩे के लिए पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ महामारी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में बादशाही नाका थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि कपड़ा कारोबारी अनुमति ना होने के बाद भी दुकान खोलकर कर्मचारियों के साथ मौजूद थे और कपड़े बेच रहे थे। इस पर महामारी एक्ट के उल्लंघन में सभी को गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ महामारी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।