इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को जीत के बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। अब भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बताया कि इस खिलाड़ी की फिटनेस भारत की खिताबी जीत के लिए जरूरी है।
नई दिल्ली, टीम इंडिया के इस साल टी20 वर्ल्ड कप उठाने की प्रबल दावेदारों में से एक होने की उम्मीद है। हालांकि, आइसीसी कैलेंडर के अनुसार भारत इस साल के अधूरे आइपीएल के ठीक बाद इस टूर्नामेंट में उतरेगा। इससे पता चलता है कि खिलाड़ियों की मैच फिटनेस कितनी अहम होगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने कहा है कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस अक्टूबर में टी 20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के लिए बहुत जरूरी है। उनका मानना है कि टीम प्रबंधन के लिए पांड्या के कार्यभार को चतुराई से संभालना बेहद जरूरी है। इस साल के अंत में यूएई में भारत की खिताबी जीत की संभावनाओं को दोगुना करने के लिए इस ऑलराउंडर को अपनी फिटनेस के चरम पर होना चाहिए।
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बताया कि, एक बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या के लिए श्रीलंका दौरा चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि वो आइपीएल के दौरान चेन्नई की धीमी पिचों पर संघर्ष कर रहे थे। उसे श्रीलंका में इसी तरह के विकेट मिलेंगे, इसलिए क्या वो सफेद गेंद वाले क्रिकेट में ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर हार्दिक पांड्या फिट होते हैं तो टी 20 विश्व कप में भारत की जीत की संभावना दोगुनी हो जाएगी। अगर वह पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकते हैं, तो मुझे लगता है कि भारत के लिए बहुत संभावनाएं होंगी।
सबा करीम ने आगे कहा कि, ये भारतीय टीम प्रबंधन पर निर्भर है विश्व कप तक उसके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, उसका कार्यभार कैसे प्रबंधित किया जाता है। वो धीरे-धीरे अपनी ताकत तभी हासिल कर पाएंगे जब उनका वर्कलोड सही तरीके से मैनेज किया जाएगा। ये बात सबको पता है कि, टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या भारत के लिए कितने अहम हैं। निचले क्रम पर वो जहां तेज बल्लेबाजी करके हुए टीम को जीत दिलाने की ताकत रखते हैं तो चार ओवर गेंदबाजी करके विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं। हालांकि हार्दिक पांड्या अपने कमर की सर्जरी के बाद गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। हालांकि वो अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।