एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गजों की चुप्पी पर सवाल उठाया है। नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि इन दिग्गजों को अपनी दौलत खोने का डर सता रहा है। आखिर जब उन्होंने 7 पीढ़ियों के लिए कमा रखा है तो कितना खो देंगे? एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘यदि किसान सर्दी में बैठे हैं तो हम यह कह कर चुप नहीं रह सकते कि हमें फर्क नहीं पड़ता है। जब सब कुछ तबाह हो जाएगा तो आपको दुश्मनों शोर से ज्यादा दोस्तों की खामोशी चुभेगी। खामोश रहना जुल्म करने वाले की तरफदारी करना है। हमारे फिल्म इंडस्ट्री के जो धुरंधर लोग है, वो शांत बैठे हैं। उन्हें लगता है कि वे बहुत कुछ खो सकते हैं। आपने इतना धन कमा लिया है कि आपकी 7 पीढ़ियां बैठकर खा सकती हैं। फिर कितना खो दोगे आप?’
कोरोना काल में प्रवीसा मजदूरों के पलायन का जिक्र करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की तस्वीरें देखकर दिल टूटता था। उन्हें मारकर भगाने वाले पुलिसवाले भी तो आखिर इसी तबके के थे। फिल्म इंडस्ट्री की बात है तो किसी ने रूल निकाला कि आप 65 के हों तो आप काम नहीं कर सकते। मुझे ख्याल आता था कि जो 65 साल का लाइट बॉय है, उसका और उसके परिवार का क्या होगा।’
जमील गुलरेज को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने किसी अभिनेता या एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफतौर पर उन सिलेब्रिटीज की ओर था, जो अब तक शांत हैं। बता दें कि शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन समेत कई दिग्गज सितारों ने किसान आंदोलन को लेकर चुप्पी साध रखी है।