किसी का माथा गरम हुआ तो किसी ने दिखाया भौकाल, रील बनाने में एक माह में दो महिला सिपाही समेत छह निलंबित

रील बनाने के मामले में पहली कार्रवाई मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में शामिल महिला सिपाही मोहिनी पर हुई। मोहिनी ने भौकाल दिखाते हुए कुछ गानों व एक डायलाग अब मचेगा कहर देख बाप आ गया तेरे शहर… पर रील बनाई थी।

 

मुरादाबाद,  इंटरनेट मीडिया पर लोकप्रियता की चाहत में महिला पुलिसकर्मी अपनी नौकरी को भी खतरे में डाल रही हैं। एक माह में जिले में रील (छोटे वीडियो) प्रसारित (वायरल) होने पर दो महिला सिपाही व चार महिला होमगार्ड को सस्‍पेंड किया गया है। एडीजी जोन बरेली व डीजीपी भी पुलिसकर्मियों को रील न बनाने की चेतावनी दे चुके हैं। डीजीपी ने तो रील बनाने पर बर्खास्‍तगी तक की चेतावनी दी है।

एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड की सिपाही पर हुई पहली कार्रवाईरील बनाने के मामले में पहली कार्रवाई मुरादाबाद के एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में शामिल महिला सिपाही मोहिनी पर हुई। मोहिनी ने भौकाल दिखाते हुए कुछ गानों व एक डायलाग अब मचेगा कहर, देख बाप आ गया तेरे शहर… पर रील बनाई थी। फिर लाइक्‍स और कमेंट की चाहत में इसे इंटरनेट मीडिया (इंस्‍टाग्राम) पर प्रसारित कर दिया। सात सितंबर को इस मामले की जानकारी जब एसएसपी हेमंंत कुटियाल को लगी तो उन्‍होंने सीओ को जांच सौंपी। जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

सिपाही सलोनी मलिक का गरम हुआ माथा 

महिला सिपाही मोहिनी के निलंबन के 10 दिन बाद महिला थाने में तैनात सिपाही सलोनी मलिक की पुरानी इंस्‍टाग्राम रील प्रसारित हो गई। इस रील में महिला सिपाही सलोनी माथा गरम है, सुबह से मेरा… गाने पर एक्टिंग करती दिखाई देती हैं। किसी ने इसकी शिकायत एसएसपी से ट्विटर पर कर दी। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने मामले का संज्ञान लेकर जांच सीओ सिविल लाइंस डा.अनूप सिंह को सौंपी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने महिला सिपाही सलोनी मलिक को भी निलंबित कर दिया।

रील बनाने में चार महिला होमगार्ड भी हुईं निलंबितरील बनाने की खुमारी सिर्फ महिला सिपाहियों को ही नहीं चढ़ी बल्कि इसकी चपेट में महिला होमगार्ड भी आ गईं। कलेक्‍ट्रट पर तैनात चार महिला होमगार्ड रुखसार, मोनू, स्‍वाति और सपना की एक माल में बनाई गई रील इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। 12 दिन पहले इसकी शिकायत होमगार्ड के जिला कमांडेंट चंदन सिंह से की गई। शिकायत मिलने पर जिला कमांडेंट ने वीडियो की जांच कराई जो सही पाया गया, इसके बाद होमगार्ड जिला कमांडेंट ने चारों महिला होमगार्ड को निलंबित कर दिया। कहा कि किसी और होमगार्ड ने यदि इस प्रकार का काम किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

डीजीपी और एडीजी जोन भी दे चुके हैं चेतावनी पुलिसकर्मियों के रील बढ़ाने के बढ़ते शौक पर डीजीपी डीएस चौहान ने भी सख्‍ती दिखाई है। उन्‍होंने कहा कि वर्दी में किसी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य पुलिस आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। उन्हें सेवा से भी बर्खास्‍त किया जा सकता है।

डीजीपी से पहले एडीजी जोन बरेली राजकुमार ने भी जोन के सभी पुलिस कप्‍तानों को निर्देश दिए थे पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर तत्‍काल रोक लगाएं। एडीजी के आदेश में कहा गया था कि वर्दी में रील बनाकर पुलिस आचरण नियमावली का उल्‍लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *