केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, देश में फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं; अफवाहों पर ध्यान न दीजिए

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पिछले दिनों यूपी के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश हुई थी इसके बाद किसान एक साथ फर्टिलाइजर लेने के लिए पहुंच गए। अचानक मांग कई गुना अधिक बढ़ने के कारण कुछ स्थानों पर डीएपी की किल्लत हुई थी।

 

लखनऊ , केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश ने नवंबर माह में छह लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग की है। इसके सापेक्ष 11 दिनों में ही पौने तीन लाख मीट्रिक टन डीएपी यूपी को दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में प्रदेश को मांग के अनुरूप पूरा फर्टिलाइजर मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। डीएपी एनपीके व यूरिया सभी कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पिछले दिनों यूपी के कुछ हिस्सों में अचानक बारिश हुई थी, इसके बाद किसान एक साथ फर्टिलाइजर लेने के लिए पहुंच गए। अचानक मांग कई गुना अधिक बढ़ने के कारण कुछ स्थानों पर डीएपी की किल्लत हुई थी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में नवंबर माह में 17 लाख मीट्रिक टन डीएपी की मांग हुई है इसके सापेक्ष 18 लाख मीट्रिक टन डीएपी राज्यों को सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि फर्टिलाइजर को अपने यहां संग्रह करके न रखें, जितनी जरूरत हो उतना ही खरीदें।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को कोविड टीके की दोनों डोज जरूर लगवानी चाहिए। अब केंद्र सरकार हर घर दस्तक कार्यक्रम चला रही है इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप अपने अड़ोस पड़ोस में जाकर देखिए कि कहीं कोई टीका लगने से रह तो नहीं गया है। जिनका टीका अब तक नहीं लगा है उनका टीका जरूर लगवाइये।

शिल्पकारों की प्रतिभा को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है हुनर हाट : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने 10 दिवसीय हुनर हाट का उद्घाटन करते हुए कहा कि शिल्पकारों, कलाकारों व दस्तकारों की प्रतिभा को बढ़ावा देने का हुनर हाट एक सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फार लोकल परिकल्पना को हुनर हाट साकार कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार भी एक जिला एक उत्पाद के माध्यम से हर एक जिले के प्रमुख उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। इस तरह के आयोजन से गांव की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *