केएल राहुल IPL 2022 में करेंगे इस नई टीम की कप्तानी, इन दो खिलाड़ियों की भी खुलेगी किस्मत: सूत्र

आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के उभरते स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम भी लखनऊ की लिस्ट में शामिल है। पीटीआइ से सूत्र ने बताया राहुल लखनऊ टीम के कप्तान होंगे। टीम ने बाकी दो खिलाड़ियों को भी ड्राफ्ट से चुनने का फैसला लिया है।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल इन दिनों धमाकेदार फार्म में चल रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके इस खिलाड़ी पर टूर्नामेंट में शामिल हुई नई टीम लखनऊ की नजर है। जानकारी के मुताबिक इस टीम का नाम अभी रखा जाना बाकी है लेकिन कप्तान के नाम पर राहुल को तय कर लिया गया है।

पीटीआइ से मंगलवार को टीम के जुड़े सूत्र ने बताया कि केएल राहुल को लखनऊ की टीम फ्रेंचाइजी के कप्तान के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि राहुल वह खिलाड़ी हैं जिनको 12 और 13 फरवरी के बेंगलोर में होने वाले मेगा आक्शन के ड्राफ्ट से चुन लिया गया है। IPL 2022 के नए सीजन की शुरुआत से पहले मेगा आक्शन किया जाना है। मौजूदा 8 टीमों द्वारा रिलीज किए गए सभी खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है। हर टीम को अपने पसंद के खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका दिया गया था।

इनके अलावा आस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और भारत के उभरते स्पिनर रवि बिश्नोई का नाम भी शामिल है। पीटीआइ से सूत्र ने बताया, “राहुल लखनऊ टीम के कप्तान होंगे। टीम ने बाकी दो खिलाड़ियों को भी ड्राफ्ट से चुनने का फैसला लिया है।”

राहुल ने पिछले दो सीजन में पंजाब टीम की कप्तानी की थी। रवि भी पंजाब टीम का हिस्सा थे और अपनी स्पिन से दिग्गजों को काफी प्रभावित किया था। गौरतलब है कि RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में लखनऊ टीम की फ्रेंचाइजी हासिल की है। अभी इस टीम का नाम तय नहीं हुआ है। जल्दी ही इसको लेकर फैसला लिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *