केएल राहुल ने कहा, मेरे दिमाग में बस एक ही कप्तान का नाम आता है, जिसके साथ मैंने खेला है,

उन्होंने कहा कि धौनी एक ऐसे कप्तान रहे जिनके लिए कोई भी टीम का खिलाड़ी बिना सोचे समझे बंदूक की गोली भी खाने को तैयार हो जाता। धौनी से जो मैंने सीखा वो था कि अपने उतार चढ़ाव वाले वक्त में किस तरह से विनम्र बने रहना चाहिए।

 

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार राहुल का साथ दिया है और उनको टीम इंडिया में फिट करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। राहुल बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और इसी वजह से दिग्गज उनकी तरीफ करते हैं। इस बल्लेबाज ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बात करते हुए उनको अपना फेवरेट बताया।

राहुल ने फोब्स पत्रिका से बात करते हुए पूर्व कप्तान के बारे में बातें की। उन्होंने कहा कि धौनी एक ऐसे कप्तान रहे जिनके लिए कोई भी टीम का खिलाड़ी बिना सोचे समझे बंदूक की गोली भी खाने को तैयार हो जाता। धौनी से जो मैंने सीखा वो था कि अपने उतार चढ़ाव वाले वक्त में किस तरह से विनम्र बने रहना चाहिए। वह जिस तरह से हर एक चीज को अपने देश के उपर रखते थे वो बहुत ही अविश्वनीय था।

राहुल ने आगे कहा, “अगर कोई कप्तान की बात करता है तो सबसे पहले नाम जो इस दौर या पीढ़ी में सामने आता है वो एमएस धौनी ही है। हम सभी ने उनकी कप्तानी में खेला और काफी सारी ट्रॉफी को जीती लेकिन जो सबसे बड़ी चीज है उनके प्रति सभी लोगों का सम्मान। वह अपने करियर के उतार चढ़ाव के वक्त में किस तरह से विनम्र रहे।”

कोहली के बारे में राहुल ने कहा, वह एक अलग तरह के कप्तान हैं। वह एक खिलाड़ी के तौर पर बहुत ही ज्यादा उत्साही हैं। वह 200 की रफ्तार से शुरू करते हैं जबकि आपके लिए ज्यादा से ज्यादा 100 हासिल करना संभव होता है लेकिन वह 200 पर चीजों को करते हैं। उनके अंदर बाकी के 10 खिलाड़ियों को साथ लेकर चलने की गजब की क्षमता है। वह उन सभी को भी 100 से 200 तक पहुंचाना जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *