केएल राहुल ने बताया, विराट कोहली की बतौर कप्तान क्या खासियत थी और हमने उनसे क्या सीखा,

केएल राहुल ने कहा कि हमने कोहली की कप्तानी में भारत के बाहर भी सीरीज जीती जो पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने टीम के लिए कई सही चीजें की हैं और टीम इंडिया साथ ही हम सभी के लिए एक स्टैंडर्ड सेट किया।

 

पार्ल ( साउथ अफ्रीका )  साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने कहा कि विराट कोहली में बतौर लीडर कमाल की क्वालिटी थी। कोहली हर खिलाड़ी का बेस्ट निकालने में माहिर थे साथ ही वो अपने साथी खिलाड़ियों को शानदार तरीके से प्रेरित करते थे। उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेजोड़ रहा है। हमने उनकी कप्तानी में भारत के बाहर भी सीरीज जीती जो पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने टीम के लिए कई सही चीजें की हैं और टीम इंडिया साथ ही हम सभी के लिए एक स्टैंडर्ड सेट किया।

केएल राहुल ने आगे कहा कि अब ये हमारे लिए अहम रहेगा कि हम एक ग्रुप के तौर पर इसे और बिल्ड करें। हमें पता है कि एक चैंपियन टीम होने का क्या मतलब होता है। हर सीरीज में एक अलग तरही की चुनौती होती है और हम सभी साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने के लिए बेताब हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब बात विराट कोहली की लीडरशिप की आती है तो उनमें खिलाड़ियों का बेस्ट निकालने की गजब की क्षमता थी। वो हर किसी को प्रेरित करते थे और हममे ये विश्वास जगाते थे कि हम स्पेशल चीजें कर सकते हैं। ये कुछ ऐसी बातें हैं जो मैंने उनसे सीखी है और आशा करता हूं कि मैं भी अपनी टीम के साथ ऐसा करने में सफल हो सकता हूं।

केएल राहुल ने आगे कहा कि मेरे पास बहुत ज्यादा प्लान नहीं है और ना ही कोई टारगेट है। मैं एक वक्त पर एक ही मैच को तवज्जो देता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर मैं ऐसे ही क्रिकेट खेलता हूं। हमारी टीम में एम एस धौनी और विराट कोहली जैसे शानदार कप्तान हुए हैं और उन्होंने हमें कई राहें दिखाई है। विराट कोहली की कप्तानी में सफेद गेंद के क्रिकेट में हमने काफी अच्छी चीजें की है और हमारा एक सेट पैटर्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *