कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक खुशखबरी, ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव को मार्च तक आएगी फाइजर की नई वैक्‍सीन,

फाइजर और बायोएनटेक की नई वैक्‍सीन इस वर्ष मार्च तक लान्‍च कर दी जाएगी। कंपनी को उम्‍मीद है कि ये वैक्‍सीन ओमिक्रोन वैरिएंट पर कारगर साबित होगी। बता दें कि अमेरिका में दूसरी बार दस लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।

 

वाशिंगटन (रायटर्स)। कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे वैरिएंट को देखते हुए वैक्‍सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर ने एक बड़ा एलान किया है। फाइजर इंक के चीफ एग्जिक्‍यूटिव एल्‍बर्ट बोर्ला का कहना है कि कंपनी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए अपनी वैक्‍सीन को रीडीजाइन कर रही है। कंपनी को उम्‍मीद है कि ये नई वैक्‍सीन इस नए वैरिएंट पर कारगर साबित होगी। एल्‍बर्ट के मुताबिक इस वर्ष मार्च तक ये नई वैक्‍सीन लान्‍च कर दी जाएगी। बता दें कि महामारी शुरू होने के बाद से अमेरिका में लगातार कोरोना के रिकार्ड टूट रहे हैं।

एल्‍बर्ट के मुताबिक फाइजर के अलावा इस काम में उनकी सहयोगी कंंपनी बायोएनटेक एसई भी लगी हुई है। दोनों कंपनियां एक ऐसी वैक्‍सीन को विकसित करने में लगी हैं जो ओमिक्रोन वैरिएंट पर पूरी तरह से कारगर हो, जिससे वैरिएंट के संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके। एल्‍बर्ट ने इसका एलान जेपी मार्गन की सालाना हेल्‍थ केयर कांफ्रेंस में किया। पिछले वर्ष इस कांफ्रेंस को वर्चुअल तरीके से किया गया था।

गौरतलब है कि अमेरिका में दूसरी बार दस लाख से अधिक मामले रिकार्ड किए गए हैं जो कि एक रिकार्ड है। ऐसा तब हो रहा है जब अमेरिका में सबसे पहले वैक्‍सीनेशन शुरू हुआ था और बूस्‍टर डोज समेत बच्‍चो की वैक्‍सीन भी लगाई जा रही है। ऐसे में मामलों का इस कदर बढ़ना चिंता का सबब बना हुआ है।

एल्‍बर्ट ने इस कांफ्रेंस के दौरान ये भी बताया कि वो वैक्‍सीन की हायर डोज पर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा भी कई दूसरी चीजों पर काम चल रहा है। उनके मुताबिक फाइजर अपनी नई वैक्‍सीन को लेकर काफी उत्‍साहित है और जल्‍द ही इसको यूएस रेगुलेरर्स से एप्रूवल के लिए आगे करेगा। इसके बाद उम्‍मीद है कि मार्च तक ये लान्‍च कर दी जाएगी। एल्‍बर्ट ने बताया कि फाइजर के पास इस वैक्‍सीन के उत्‍पादन के लिए पूरी क्षमता है। इसलिए इसको बड़ी मात्रा में तैयार करने में कोई दिक्‍कत नहीं आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *