कोहली नहीं इस भारतीय बल्लेबाज के बारे में नरेन ने कहा, रन नहीं बनाकर भी कभी आउट ऑफ फॉर्म नहीं लगे

सुनील नरेन का मानना है कि सबसे अहम ये है कि दोनों अच्छी लय में हैं और फैंस को ये जानकर गर्व और खुशी होनी चाहिए कि उनके पास वर्ल्ड के दो बेहतरीन बल्लेबाज जो देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वनडे और टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप बेहद घातक नजर आती है जिसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं। ये बल्लेबाजी लाइन-अप दुनिया की किसी भी गेंदबाजी अटैक के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का दम रखती है। भारत का शीर्ष क्रम इस टीम की सफलता में बड़ी भूमिका निभाता आ रहा है और आने वाले टूर्नामेंट में भी इनसे इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

jagran

भारतीय बल्लेबाजी क्रम की बात हो और रोहित शर्मा व विराट कोहली का जिक्र ना हो तो ये कुछ अधूरा सा लगता है। एशिया कप में जहां विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली। रोहित शर्मा ने भारत के नए टेंपरामेंट के मुताबिक जिस तरह से बल्लेबाजी की वो बहुत ही शानदार रहा। हालांकि रोहित शर्मा की बल्लेबाजी वैसी नहीं रही जिसके लिए वो जाने जाते हैं। अब रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने कहा कि ये खेल का हिस्सा है। रोहित जैसे खिलाड़ी के लिए जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो ऐसा होना भी तय था। वो बेहद गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और दुनिया के बेस्ट  बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अच्छी वापसी करना जानते हैं।

नरेन ने कोहली और रोहित के बारे में बात की जो भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच एक फेवरेट विषय बन गया है। इन दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है ये कभी भी खत्म नहीं होने वाली बहस है, लेकिन नरेन का मानना है कि सबसे अहम ये है कि दोनों अच्छी लय में हैं और फैंस को ये जानकर गर्व और खुशी होनी चाहिए कि उनके पास वर्ल्ड के दो बेहतरीन बल्लेबाज जो देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। नरेन ने कहा कि रोहित शर्मा बेशक टीम के लिए इन दिनों ज्यादा रन नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं। आइपीएल में रोहित शर्मा के खिलाफ नरेन ने काफी गेंदबाजी की है और उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी की सराहना की साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं दी। नरेन ने ये बातें खेल पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *