क्या रांची में खेला जाएगा भारत व न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला, मैच स्थगित करने के लिए दाखिल की गई याचिका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच रांची में शुक्रवार को खेला जाएगा लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस मैच को स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई है।

 

नई दिल्ली, प्रेट्र i: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में काफी अच्छी शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला जीत लिया था। अब दोनों देशों के बीच दूसरा मैच रांची में शुक्रवार को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें इस मैच को स्थगित करने या फिर स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों के साथ ही मैच को आयोजित कराने की अनुमति देने की मांग की गई है। ये कदम झारखंड हाई कोर्ट के वकील धीरज कुमार के द्वारा उठाया गया है क्योंकि इस मैच के लिए स्टेडियम में शत-प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है।

हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ मैच को आयोजित किए जाने का विरोध किया गया है। याचिका दाखिल करने वाले वकील का कहना है कि जब कोविड महामारी को लेकर राज्य की अदालत, मंदिर, कार्यालय भी 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं तो तो किस नियम के मुताबिक राज्य सरकार ने स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी है। याचिका में कहा गया है कि या तो शुक्रवार को आयोचित होने वाले मैच को स्थगित किया जाए या फिर 100 फीसदी दर्शकों के स्टेडियम में आने पर रोक लगाई जाए।

 

आपको बता दें कि झारखंड राज्य सरकार ने पहले ये कहा था कि स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया और आयोजकों को मैच के 100 फीसदी टिकट को बुक करने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी। याचिकाकर्ता वकील धीरज कुमार ने अदालत से आग्रह किया है कि इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करके राज्य सरकार के इस फैसले पर रोक लगाई जाए। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत इस वक्त 1-0 से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *