क्रिकेटर राशिद खान बोले- अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज, मोहम्मद नबी ने जताया दुख,

अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट पर दुख व्यक्त किया है। इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर दोनों अफगान खिलाड़ियों ने ट्वीट करके दुख जताया।

 

काबुल, अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल बम ब्लास्ट पर दुख व्यक्त किया है। इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर दोनों अफगान खिलाड़ियों ने ट्वीट करके दुख जताया। राशिद ने ट्वीट करके कहा, ‘काबुल में फिर से खून बह रहा है। अफगानियों को मारना बंद करें प्लीज।’ वहीं नबी ने ट्वीट करके कहा, ‘ मैं अपने देशवासियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने काबुल हवाई अड्डे के पास हमले में अपनी जान गंवाई है। हम ऐसे हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और दुनिया से आग्रह करते हैं कि इस कठिन समय से निकलने में अफ़गानों की मदद करें। ‘

इससे पहले स्टार लेग स्पिनर ने 10 अगस्त को ट्वीट कर दुनिया के नेताओं से अपने देशवासियों को अराजकता में नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था। उन्होंने ट्वीट करके कहा था, ‘ प्रिय विश्व के नेता! मेरा देश अराजकता में है, बच्चों और महिलाओं सहित हजारों निर्दोष लोग हर रोज मर रहे हैं, घर और संपत्ति नष्ट हो रही है। हजारों परिवार विस्थापित हो रहे हैं। हमें अराजकता में न छोड़ें। अफगानों को मारना और अफगानिस्तान को नष्ट करना बंद करें। हम शांति चाहते हैं।’

jagran

बता दें कि अमेरिका द्वारा युद्धग्रस्त देश से अपने बलों को वापस बुलाने की घोषणा के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। अगले महीने श्रीलंका में होने वाली पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज भी इस वजह से अगले साल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस बीच यह सीरियल बम ब्लास्ट हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक आत्मघाती बम धमाका एयरपोर्ट के एबे गेट पर और दूसरा धमाका एयरपोर्ट के बाहर बैरन होटल के पास हुआ। दोनों घटनास्थल आस-पास ही हैं। स्थानीय पत्रकारों ने मौके के जो वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट किए हैं उससे दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *