‘क्रिमिनल जस्टिस’ के बाद Shaadisthan फ़िल्म में दिखेंगी कीर्ति कुल्हरी, जानें- कब और कहां होगी रिलीज़

कीर्ति ने अपने किरदार को लेकर कहा- साशा एक बेबाक सक्षम और आत्मविश्वास से भरी लड़की है जो अपनी शर्तों पर जीना जानती है और दकियानूसी बातों को ख़त्म करना चाहती है। उसे परवाह नहीं कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं।

 

नई दिल्ली, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की चर्चित सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स के बाद कीर्ति कुल्हरी अब प्लेटफॉर्म पर 11 जून को रिलीज़ हो रही फ़िल्म शादीस्थान में नज़र आएंगी। फ़िल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया।

शादीस्थान की कहानी के केंद्र में चार नौजवान बिंदास संगीतकार हैं। कहानी किरदारों के साथ मुंबई से राजस्थान के एक छोटे-से कस्बे तक सफ़र करती है। 18 साल की अर्शी अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती है, मगर इसके लिए माता-पिता की चाहतों से लड़ना होगा। इन झगड़ों के बीच अर्शी अपने पिता संजय और मां कमला शर्मा के साथ रोड ट्रिप पर निकलती है। साथ में चार संगीतकार फ्रेडी, इमाद, साशा और जिगमी हैं। 24 घंटे के सफ़र में क्या दो अलग-अलग पीढ़ियां, जो अलग सोच रखती हैं, किसी अनपेक्षित मंज़िल पर पहुंचेंगी?

कीर्ति ने अपने किरदार को लेकर कहा- साशा एक बेबाक, सक्षम और आत्मविश्वास से भरी लड़की है, जो अपनी शर्तों पर जीना जानती है और दकियानूसी बातों को ख़त्म करना चाहती है। उसे परवाह नहीं कि लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं। शादीस्थान सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं, बल्कि समाज के लिए आईना है।

निर्देशक राज सिंह चौधरी ने कहा- शादीस्थान बहुत ख़ास फ़िल्म है, क्योंकि ऐसी घटना मेरे अपने जीवन में घटी है। फ़िल्म में सामाजिक मुद्दे को मनोरंजन के साथ पेश किया गया है। हर किरदार अपने-आप में अलग है और अपने इनडिविजुएलिटी को सेलिब्रेट भी करता है। फ़िल्म की बहुत सी बातें वास्तविक जीवन से ली गयी हैं।

फ़िल्म में कीर्ति कुल्हरी के अलावा मेधा शंकर, निवेदित भट्टाचार्य और वास्तविक संगीतकार शेनपेन खिमसार, अपूर्व डोगरा और अजय जयंती प्रमुख किरदारों में हैं। केके मेनन स्पेशल एपीयरेंस में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन राज सिंह चौधरी ने किया है और इसे फेमस स्टूडिटोज़ और ऑप्टीकस आईएनसी ने प्रोड्यूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *