जब तक हम हैं तब तक कोई कार्यवाही नहीं कर सकता हैं।उसकी पहुंच भी ऊपर तक होने से अधिकारियों से गाली से बात करता हैं।जिसकी वजह से खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से जातिसूचक गाली देकर बात करने पर दोषी मिलने पर बीएसए ने निलंबित कर दिया।
उन्नाव : कायमपुर निबरवारा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक सूर्य कांत यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी पर सोशल मीडिया ग्रुपों पर जातिगत टिप्पडी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया।इसके अलावा उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिक्षको को भड़काने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी होने पर बीएसए ने जांच कराई।
जिसमे प्रधान शिक्षक सूर्य कांत दोषी मिले जिसपर बीएसए ने निलबित कर कार्यवाही की।बताते हैं कि निलंबित शिक्षक दबंगई के दम पर हर बार शिक्षक संघ का अध्यक्ष बनाकर अधिकारियों पर रौब झड़ता हुआ नेतागिरी करता हैं।अपने विद्यालय कभी हाजिरी लगाने ही जाता हैं। कोई अधिकारी यदि विद्यालय की जांच करने पहुंच जाता तो वह उस अधिकारी पर भड़क जाता हैं और अधिकारी के खिलाफ शिक्षकों को भड़का कर हटाने का काम करता हैं।
शिक्षक संघ अध्यक्ष होने की वजह से अन्य शिक्षको को भी विद्यालय न आने जाने के लिए प्रेरित करते हुए कहता हैं कि जब तक हम हैं तब तक कोई कार्यवाही नहीं कर सकता हैं।उसकी पहुंच भी ऊपर तक होने से अधिकारियों से गाली से बात करता हैं।जिसकी वजह से खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार से जातिसूचक गाली देकर बात करने पर दोषी मिलने पर बीएसए ने निलंबित कर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूर्य कांत ने जातिगत टिप्पड़ी करने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिससे बीएसए ने निलंबित किया हैं