खाने का स्वाद बढ़ा देता है घर पर बना इंस्टेंट चटपटा आलू का अचार, नोट कर लें आसान Recipe

Instant Pickle Recipe: खाने के साथ परोसा जाने वाला अचार उसका स्वाद कई गुना बढ़ा देता है। आमतौर पर अचार को अच्छे से तैयार होने में कई महीने का समय लग जाता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे अचार के बारे में जो महीनों में नहीं बल्कि इंस्टेंट तैयार हो जाता है, इस अचार का नाम है आलू का अचार। आलू की सब्जी की ही तरह इसका अचार भी स्वाद में बेहद लाजवाब होता है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनता है यह टेस्टी अचार।

आलू का अचार बनाने के लिए सामग्री-
-4 मीडियम आलू उबले हुए
-1 प्याज टुकड़ों में कटी हुई
-2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
-2 टेबल स्पून नींबू का रस
-स्वादानुसार काला नमक
-1 टेबल स्पून धनिया पत्ती
-8-10 काली मिर्च
2- टेबल स्पून सरसों का तेल
-एक चुटकी मेथी के बीज

आलू का अचार बनाने की आसान वि​धि-
आलू का अचार बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आलू, हरी मिर्च, प्याज, नींबू का रस, धनिया पत्ती, काली मिर्च और नमक लें। इसमें थोड़ा सा हरा धनिया, जीरा और सफेद तिल डालकर सभी चीजें एक साथ अच्छे से मिला दें। अब एक तड़का पैन लेकर उसमें सरसों का तेल गर्म करके उसमें मेथी के बीज डालकर उसे थोड़ी देर गर्म होने दें। अब इस तड़के को आलू पर डालकर बाकी बची सब चीजें भी अच्छी तरह मिला लें। आपका टेस्टी इंस्टेंट चटपटा आलू का अचार बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *