खेल कूद पुरुस्कार देने को लेकर हुआ बड़ा खेला।

प्रतिभावान अध्यापकों को किया नजर अन्दाज अन्य अध्यापकगणो कि किया सम्मानित जिससे शिक्षकों का आरोप है कि जिन शिक्षकों ने सूची बनाने वालो चाटुकारिता करने वाले शिक्षकों को सूची में शामिल किया।शिक्षकों ने ऐसा सिर्फ हसनगंज में मीनाक्षी यादव,गौरव यादव को गलत तरीके से सम्मानित किए जाने का आरोप लग रहे।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव – संवाददाता

हसनगंज (उन्नाव)- डायट सभागार में 29 फरवरी को खेल पुरुस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मानित किए गए शिक्षकों की सूची देखने के बाद कई ऐसे शिक्षक सूची में शामिल नहीं किए गए जिनकी लगन और मेहनत से विद्यालय के बच्चे मंडल तक पहुंचे।जिससे शिक्षकों का आरोप है कि जिन शिक्षकों ने सूची बनाने वालो चाटुकारिता करने वाले शिक्षकों को सूची में शामिल किया।शिक्षकों ने ऐसा सिर्फ हसनगंज में मीनाक्षी यादव,गौरव यादव को गलत तरीके से सम्मानित किए जाने का आरोप लग रहे इसके अलावा मियागंज ब्लॉक के आशुतोष त्रिपाठी और कपिल शुक्ला को गलत तरीके से सूची में शामिल किया गया। जबकि इन लोगों ने खेलकूद संबंधित कोई सरोकार न किए जाने के आरोप लग रहे।
तहसील के शिक्षकों के साथ ही नही जिले भर में भेदभाव होने का दावा किया है।मियागंज ब्लॉक के कनिगांव कंपोजीट विद्यालय के प्रधान शिक्षक राकेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक प्रवीन कुमार ने तनमन धन से मेहनत करते हैं। उन्होंने बड़ी लगन से बच्चों को खेलकूद के लिए तैयार किया और जिले से लेकर मंडल तक पहुंचाया।जिन्हे सम्मानित नही किया गया जबकि उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए था।जिससे शिक्षक और बच्चो का हौसला बढ़ता।ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनका खेल से कोई सरोकार ही नही।
इसी तरह हसनगंज ब्लॉक में कई शिक्षकों ने खेलकूद से दूर रहने वाले शिक्षकों को सम्मानित किए जाने का आरोप लगाया।
बीईओ मियागंज मुनींद्र कुमार ने बताया कि जो लोग आयोजन में निर्णायक की भूमिका में रहे उन्हे बुलाया गया था।जिन् शिक्षकों ने बच्चो को तैयार किया उन्हे नही बुलाया गया।
बीईओ हसनगंज सुरेश कुमार ने बताया सम्मानित किए गए शिक्षकों की सूची जिले से बनी होगी। किन किन लोगों को सम्मानित किया गया इसकी जानकारी नही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *