गड्ढा युक्त सड़क से क्षेत्रवासी परेशान जिम्मेदार आंखें बंद कर फरमा रहे आराम ।

चिरियारी से मोहान जाने वाली रोड हो या मोहान से अजगैन को जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है।

 

आवाज–ए–लखनऊ (संवाददाता) महेन्द्र कुमार

उन्नाव (हसनगंज) उत्तर प्रदेश सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करें लेकिन गांव की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं ये सडके शासन के दावों की पोल खोल रही हैं खास बात तो यह है कि गड्ढों से तब्दील हो चुके इन सड़कों के निर्माण के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी उनकी गाड़ियां भी इन्हीं सड़कों में बने गड्ढों से होकर जाती हैं लेकिन योगी सरकार ने सत्ता में आते ही सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान दिया था
आपको बता दें कि चिरियारी से मोहान जाने वाली रोड हो या मोहान से अजगैन को जाने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है

कई स्थानों पर तो गड्ढे में सड़क को तलाशना पड़ता है अक्सर लोग गिरकर घायल भी हो जाते हैं लोग अनेक बार इसको बनवाने की मांग कर चुके हैं पर उनकी मांग पर कभी गौर नहीं किया गया लिहाजा इन सड़कों की हालत और भी ज्यादा दैयनीय होती जा रही है मोहान क्षेत्र की चिरियारी रोड 2 किलोमीटर तक खराब पड़ी है सड़क पर गड्ढे हो गए हैं बारिश का पानी इन गड्ढों में भर जाता है इस कारण राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है बारिश के बाद से जिले की सड़कें बदहाल हो गई ऐसे में राहगीरों का सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है कुछ इस तरह स्थिति चीरियारी मोहान तक है यहां सड़क ढूंढना ही मुश्किल काम है

सड़क के गड्ढे आए दिन दुर्घटना का कारण बनते हैं इस सड़क पर चिरियारी,बीबीपुर, ऊंचगांव ,बभनाखेड़ा, अहमदपुर ,चिलौला, ऊंचा द्वार ,आदि गांवों के हजारों लोग आवागमन करते हैं क्षतिग्रस्त सड़क पर आवागमन बाधित हो रहा है इसके बाद भी राहगीर टूटी सड़क पर चलकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं मरम्मत न होने से क्षेत्र के लोगों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *