गर्लफ्रेंड की स्कूटी से करते थे चेन लूट, कानपुर पुलिस ने दिल्ली के पालम गांव जाकर गिरफ्तार किए दो लुटेरे

कानपुर में बर्रा पुलिस ने दिल्ली के पालम गांव से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है उनकी निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल करने वाली महिला मित्र के घर से स्कूटी बरामद की है। दोनों ने शहर में लूट की चार वारदातें कबूल की हैं।

 

कानपुर, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । शहर में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली के पालम गांव में छिपकर बैठे दो शातिर लुटेरों को बर्रा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरे अपनी महिला मित्र की स्कूटी से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों ने लूट की चार घटनाओं की स्वीकारोक्ति की है और पुलिस ने बर्रा में शिक्षिका से चेन लूट का खुलासा किया है। साथ ही ग्वालटोली से महिला मित्र के घर के बाहर खड़ी स्कूटी, लूट की दो चेन और नकदी बरामद की है।

 

बर्रा थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूटी सवार दो लुटेरों ने बर्रा-2 में शिक्षिका ईशा अरोड़ा और कर्रही से बर्रा साउथ रोड पर ई-रिक्शा से घर जा रहीं संगीता राय की चेन लूटी थी। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम लगी थी। 30 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि बर्रा और नौबस्ता में स्कूटी से लूटपाट करने वाले लुटेरे दिल्ली के पालम गांव में हैं।

चौकी प्रभारी कमलेश राय टीम के साथ 31 अक्टूबर की सुबह दिल्ली के पालम गांव पहुंचे और एक मकान की दूसरी मंजिल पर रह रहे दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की। अपना नाम हनुमंत विहार के ताज नगर निवासी आदित्य सोनकर और आयुष सोनकर बताया और दोनों ममेरे भाई हैं।

दोनों ने बताया कि बर्रा में दो और किदवई नगर व नौबस्ता क्षेत्र में दो चेन लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। वह ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला मित्र की स्कूटी से वारदात करते थे। पुलिस दोनों को पालम गांव से बर्रा थाने लेकर आई और उनकी निशानदेही से महिला मित्र की स्कूटी समेत डिग्गी से लूटी गई दो चेन और रुपये बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *