जख्मी रामसागर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। कार को कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया है। बुजुर्ग के बेटे राजेश ने रंजिश के चलते नशे की हालत में कार चढ़ाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। परिवार में बेटा सोनेलाल, मोने लाल, पत्नी सुशीला तथा बेटी नीतू है।
लखनऊ ; मलिहाबाद में कार सवार युवक की लापरवाही ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे 65 वर्षीय रामसागर प्रजापति की जान ले ली। स्टार्ट कार में गाना सुन रहे युवक का हाथ गियर पर पड़ा और बेकाबू कार ने आग सेंक रहे लोगों को रौंद दिया। हादसे में वृद्ध की मौत हो गई और युवक के माता-पिता व भाई जख्मी हो गए। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि गांव बेलगढ़ा निवासी मुन्नी लाल का भांजा कार लेकर मिलने आया था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे मुन्नी लाल, पत्नी सताना, बेटे राजेश के अलावा पड़ोसी रामसागर के साथ घर के बाहर आग के पास बैठे थे।
इस बीच मुन्नी लाल का छोटा बेटा सोनू कार स्टार्ट कर गाने सुनने लगा। गियर पर अचानक हाथ पड़ने से कार चल पड़ी और चारों लोगों को रौंद दिया। जख्मी रामसागर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। कार को कब्जे में लेने के साथ पुलिस ने सोनू को हिरासत में ले लिया है। बुजुर्ग के बेटे राजेश ने रंजिश के चलते नशे की हालत में कार चढ़ाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। परिवार में बेटा सोनेलाल, मोने लाल, पत्नी सुशीला तथा बेटी नीतू है।
बरातियों से भरी वैन अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी मोहनलालगंज में ओवरटेक के चक्कर में शुक्रवार रात बरातियों से भरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में जाकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बिजनौर के मकदूमपुर के रामसनेही के बेटे संदीप की बरात गनेशखेड़ा के कुआरे के यहां जा रही थी। बरात में शामिल कारें एक-दूसरे को ओवरटेक कर रही थीं। गनेशखेड़ा से करीब पांच सौ मीटर पहले ही बरातियों से भरी वैन सड़क से नीचे उतरकर खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई। वैन में पाच लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन में फंसे चालक को बाहर निकाला। हादसे में घायल चालक सूरज व सुशील सील व अंबर को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए।