पिछले कुछ सीजन में दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए वह अच्छा नहीं कर पाए थे लेकिन इस सीजन उनका खेल कमाल का रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा अब आरसीबी के पास दो- दो 360 डिग्री प्लेयर है।
नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के इस 14वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल किया था। पिछले कुछ सीजन में दूसरी टीम की तरफ से खेलते हुए वह अच्छा नहीं कर पाए थे लेकिन इस सीजन उनका खेल कमाल का रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा अब आरसीबी के पास दो- दो 360 डिग्री प्लेयर है।
स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि मैक्सवेल इतना अच्छा कर रहे हैं। इसने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के उपर से दबाव कम कर दिया है। अब उनको पता है कि वह एक और बल्लेबाज पर भरोसा कर सकते हैं जो रन बनाएगा। पिछली बार देवदत्त पडीक्कल जो पारी की शुरुआत में काफी सारे रन बना रहे थे लेकिन इस बार मैक्सवेल हैं जो कि बहुत ही कमाल बल्लेबाजी कर रहे हैं।”
मैक्सवेल ने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 अर्धशतक के दम पर 176 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 78 रन का रहा है और इस दौरान बल्ले से 17 चौके और 8 छक्के देखने को मिले हैं। इस सीजन में आरसीबी की टीम ने चार मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल किया है। अब तक अपने सभी मैच जीतने वाली आरसीबी ही एक मात्र टीम है।
आगे उनका कहना था, “अब आप संभवत: कह सकते हैं कि आरसीबी के पास मैक्सवेल के रूप में एक और 360 डिग्री वाला खिलाड़ी है। देखिए, जिस तरह से वह रिवर्स स्वीप लगाते हैं लेकिन साथ ही में ऑफ साइड की गेंद को स्कूप करते है और यही नहीं लेग साइड पर भी शॉट लगाते हैं। इन सारे ही शॉट को खेलना काफी मुश्किल होता है। वह इन शॉट को काफी अच्छे से खेल रहे हैं, अंदर के घेरे में ऑफ साइड पर स्कूप लगाते हैं जिसका मतलब यह है कि वह एक और 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं। अब गेंदबाज भला क्या करें उनको दो-दो 360 डिग्री खिलाड़ी के सामने गेंदबाजी करनी होगी।”