GSEB Revised Date Sheet 2021 यदि परीक्षाओं को रद्द नहीं किया जाता है तो गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड ने सेकेंड्री औऱ हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा 15 मई के बाद हो सकती है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के कोरोना महामारी के बीच आयोजन को लेकर कोई फैसला राज्य सरकार द्वारा जल्द ही, 15 मई के बाद लिया जा सकता है। यदि परीक्षाओं को रद्द नहीं किया जाता है तो गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने सेकेंड्री औऱ गुजरात हायर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा एवं विषयवार परीक्षा तिथियों के लिए जीएसईबी रिवाइज्ड डेटशीट 2021 को माना जा रहा है कि 15 मई के बाद जारी हो सकता है।
बता दें कि गुजरात बोर्ड की 10 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और बोर्ड द्वारा संशोधित डेटशीट 15 मई के बाद जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी। गुजरात बोर्ड द्वारा राज्य में कोविड-19 महामारी के दूसरे चरण के सक्रमण और रोकथाम के लिए लगे लाकडाउन की परिस्थितियों के मूल्यांकन के बाद एक सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जा सकता है।
10वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने की मांग,
दूसरी तरफ, केंद्रीय बोर्ड- सीबीएसई, आईसीएसई और विभिन्न राज्यों के बोर्ड द्वारा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किये जाने और स्टूडेंट्स का मूल्यांकन इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर किये जाने की मांग स्टूडेंट्स और पैरेंट्स द्वारा की जा रही है। गुजरात पैरेंट्स एसोशिएसन द्वारा गुजरात उच्च न्यायालय में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में मांग की गयी है कि गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं को रद्द किया जाए और छात्रों को प्रोन्नत किये जाने के लिए बोर्ड को आंतरिक मूल्यांकन जैसे विकल्पों पर विचार करना चाहिए।