गोरखनाथ मंदिर कार्यालय में बैठे थे सीएम योगी तभी गोद में आकर बैठ गई ब‍िल्‍ली, म‍िला खूब दुलार

सीएम योगी का पशु-पक्षी प्रेम क‍िसी से छ‍िपा नहीं है। सीएम योगी की गोद में कभी बंदर द‍िखता है तो कभी वो तेंदुए के शवक को दूध प‍िलाते हुए नजर आते हैं। गोरखपुर मंद‍िर की गोशाला में गायों को गुड़ ख‍िलाते हुए उनकी तस्‍वीरें इंटरनेट मीड‍िया पर छाई रहती हैं।

 

गोरखपुर । विकास, कानून व्यवस्था और जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश को देश भर में उदाहरण के रूप में प्रतिष्ठित करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर जीव-जंतु के प्रति करुणा और स्नेह बरसाने के लिए भी जाने जाते हैं। मानव ही नहीं, पशुओं को भी उनका स्नेहिल सानिध्य खूब भाता है।

जब गोद में आकर बैठ गई ब‍िल्‍ली तो मुस्‍कुरा उठे सीएम योगीसीएम योगी मंचों से भी कहते रहे हैं कि पशु-पक्षियों को यह पता होता है कि कौन उनका मित्र है और कौन शत्रु। उनका यह कहना एक बार फिर चरितार्थ हुआ शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में। हुआ यूं कि मुख्यमंत्री मंदिर के अपने कार्यालय में बैठे थे तभी एक बिल्ली उनकी गोद में आकर अधिकार भाव से बैठ गई। उसके इस अंदाज पर वह मुस्कुराने लगे। बिल्ली काफी देर तक उनकी गोद में मैत्री भाव व सुकून के साथ बैठी रही। मुख्यमंत्री ने भी उसे खूब दुलारा।

 

कालू व गुल्लू के साथ भी खेलते हैं मुख्‍यमंत्रीमुख्यमंत्री के गोद में बैठी बिल्ली की तस्वीर जैसे ही ट्वीटर पर आई, लाइक करने की झड़ी लग गई। लोग मुख्यमंत्री के पशु प्रेम के एक बार फिर मुरीद हो गए। गोसेवक के रूप में मुख्यमंत्री की ख्याति पहले से ही है। वह जब भी गोरखनाथ मंदिर आते हैं कुछ समय गोशाला में जरूर गुजारते हैं। इस दौरान वह गायों को अपने हाथ से गुड़-चना खिलाते हैं। अपने श्वान कालू व गुल्लू के साथ खेलना भी वह कभी नहीं भूलते।

आधे घंटे में ट्वीट को मिले 3500 लाइकट्वीटर पर जैसे ही मुख्यमंत्री की गोद में बैठी बिल्ली की तस्वीर आई, लोग मोहित हो गए। महज आधे घंटे में इस ट्वीट को 3500 से अधिक लोग लाइक मिल गई और 550 से अधिक लोगों ने रीट्वीट कर दिया। 73 हजार से अधिक लोगों ने उस तस्वीर को देख लिया।

शावक को दूध पिलाती तस्वीर ने भी मचाई थी धूमइसके पहले इसी वर्ष अक्टूबर में गोरखपुर शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेंदुए के शावक को बड़ प्यार से दूध पिलाया था। उस तस्वीर ने भी ट्वीटर धूम मचा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *