गोरखपुर में एक साथ नौ थानेदारों सहित 16 निरीक्षक व उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदला गया है। शहर के कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय राजघाट थानाध्यक्ष अरुण पवार व पिपराइच थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र का गैर जनपद तबादला होने से उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
गोरखपुर, एसएसपी दिनेश कुमार ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। नौ थानेदार सहित 16 निरीक्षक व उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदला गया है। शहर के कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक अनिल उपाध्याय, राजघाट थानाध्यक्ष अरुण पवार व पिपराइच थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र का गैर जनपद तबादला होने से उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
गगहा के थाना प्रभारी पर था गंभीर आरोप
गगहा के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कैंट, पुलिस लाइन से विनय कुमार सरोज को प्रभारी निरीक्षक राजघाट, प्रभारी निरीक्षक बेलघाट आनंद प्रकाश को प्रभारी निरीक्षक शाहपुर नियुक्त किया गया है। खजनी थानेदार रहे मृत्युंजय राय पर कार्रवाई की गाज गिरी है। उन्हें प्रभारी आरटीसी नियुक्त किया गया है। उन पर आरोप लग रहा था कि उन्होंने जानलेवा हमले के एक आरोपित को थाने से छोड़ दिया था।
गैर जनपद से आये राहुल कुमार सिंह बने खोराबार के प्रभारी निरीक्षक
एसएसपी ने प्रभारी आरटीसी रहे अजय कुमार मौर्य को प्रभारी निरीक्षक खजनी नियुक्त किया है। प्रभारी निरीक्षक बेलीपार उपेंद्र मिश्र को प्रभारी निरीक्षक पिपराइच नियुक्त किया गया है। प्रभारी निरीक्षक खोराबार नासिर हुसैन व प्रभारी निरीक्षक शाहपुर संतोष कुमार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है। गैर जनपद से आये निरीक्षक राहुल कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक खोराबार की जिम्मेदारी दी गई है।
कोरोना सेल के प्रभारी को बेलघाट का थाने की जिम्मेदारी
प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर अमित दुबे को प्रभारी निरीक्षक गगहा, अपराध शाखा व चुनाव सेल में रहे निरीक्षक नीरज राय को प्रभारी निरीक्षक बेलीपार की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर के पद पर भेजा गया है। रेलवे चौकी व चुनाव सेल तथा कोरोना सेल के प्रभारी रहे दारोगा श्याम मोहन को बेलघाट का थानेदार नियुक्त किया गया है। बेलीपार थाने के उपनिरीक्षक शेर बहादुर यादव को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।