गोला रेंज की सिकंदर पुर वीट के पहाडपुर निवासी जगदंवा के गन्ने के खेत से एक टाइगर के बच्चे का संदिग्ध शव वरामद

गोला रेंज की सिकंदर पुर वीट के पहाडपुर निवासी जगदंवा के गन्ने के खेत से एक टाइगर के बच्चे का संदिग्ध शव वरामद होने के बाद समूचे वन महकमे मे हडकंप ।
आला अफसरों मे सन्नाटा ।पहले भी इस क्षेत्र मे वरामद हो चुके है मृत टाइगरो के शव ।
बीते वर्ष यहां से महज पांच किलोमीटर दूर मैलानी रेंज के हरदुआ गांव के पास जंगल से सटे गन्ने के खेत मे चोर शिकारियों द्वारा लगाये गये फंदे मे फंस कर एक टाइगर की मौत होने के बाद वन विभाग ने जांच कर कयी लोगो को जेल भेजा था कुछ आरोपी अभी भी सरेंडर हो रहे हैं।
जिले के किशन पुर वन्यजीव विहार मे बीते माह से एक टाइगर गले मे रस्सी का फंदा पहने विचरण कर रहा है जिसको रेस्क्यू कर उसकी जान वचाने के लिये पार्क प्रशाशन परेशान पर नही मिल पा रही सटीक लोकेशन।
फिलहाल एक बार फिर टाइगर का शव मिलने के बाद समूचा वन महकमा सकते मे आ गया है ।
वही एफ ओ समीर वर्मा ने बताया कि बाघ की मौत का कारण स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा ।
आज दुधवा नेशनल पार्क के कोरजोन सोनारी पुर मे दुर्लभ नस्ल के गेंडे के बच्चे की मौत हो जाने के बाद पार्क कर्मियो मे दिन भर हडकंप रहा ।
इधर निरन्तर दो वर्षों कयी बाघो व तेदूओ व हिरन के मरने से वन्य जीव प्रेमियों मे काफी मायूसी दिखाई दे रही है ।

कल टाइगर का और आज गेंडे के बच्चे संदिग्ध शव मिलने से
वन विभाग सकते में ।
स्क्रिप्ट- देवेंद्र सिंह
ऐंकर- जनपद लखीमपुर खीरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *