गौतम गंभीर का दिमाग चाचा चौधरी जैसा तेज क्यों है, आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा

IPL 2022 केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ इस तरह के बदलाव मैच के दौरान किए जिससे की विरोधी टीम हैरान रह गए और इसका नतीजा जो सामने आया वो सुखद रहा है।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। केएल राहुल की कप्तानी में आइपीएल 2022 में जुड़ी नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस लीग में शानदार शुरुआत की है। इस टीम ने अब तक खेले चार मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है। लखनऊ को पहले मैच में गुजरात से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद इस टीम ने सीएसके, हैदराबाद और दिल्ली की टीम को हराया। लखनऊ की टीम ने अब तक मैदान पर असाधारण प्रदर्शन किया है और इसका एक कारण उनका थिंक टैंक भी है जो मैदान के बाहर खड़ा है। केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुछ इस तरह के बदलाव मैच के दौरान किए जिससे की विरोधी टीम हैरान रह गए और इसका नतीजा जो सामने आया वो सुखद रहा है।

एक ऐसा ही उदाहरण दिल्ली के खिलाफ मैच में सामने आया जब आयुष बदोनी से ऊपर क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने एलएसजी टीम के रणनीति की तारीफ की और टीम के मेंटर गौतम गंभीर की जमकर सराहना की। आकाश चोपड़ा ने गौतम गंभीर की तुलना बेहद लोकप्रिय काल्पनिक कैरेक्टर चाचा चौधरी के साथ की। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि गौतम गंभीर का दिमाग चाचा चौधरी की तरह है, यह बहुत तेज दौड़ता है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि वो कभी क्रुणाल पांड्या, कभी बदोनी को तो कभी दीपक हुडा को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजते हैं। यही नहीं उन्होंने मनीष पांडे को भी ड्राप कर दिया। हमने इस पर चर्चा भी की थी कि आपको मनीष पांडे को ड्राप करके अपनी गेंदबाजी को मजबूत बनाना चाहिए। वहीं कृष्णप्पा गौतम को भी मौका देना चाहिए क्योंकि विरोधी टीम के पास कई सारे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि लखनऊ ने अपने आखिरी मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था जिसमें डिकाक ने 52 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *