जीबीसी-3 के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कमिश्नरी सभागार में की गई थी। लखनऊ में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यहां पर सर्वप्रथम एक करोड़ से अधिक और तीन करोड़ तक का व्यवसाय करने वाले पांच उद्यमियों बृजेश गुप्ता दिलीप गुप्ता देवेश जायसवाल कैलाश व अनमोल धानुका को सम्मानित किया गया।
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (जीबीसी-3) में जुटे देश-दुनिया से आए उद्यमियों को काशी से जोड़ा। कहा कि ”मैं काशी का सांसद हूं। एक सांसद होने के नाते मैं ये लोभ छोड़ नहीं सकता हूं। मोह छोड़ नहीं सकता हूं। आप लोग बहुत व्यस्त हैं। समय निकाल कर मेरी काशी देख कर आइए। काशी बहुत बदल गई है। विश्व की ऐसी नगरी अपने पुरातन सामथ्र्य के साथ नए रंग रूप में सज सकती है। यह उत्तर प्रदेश के ताकत का जीता जागता उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने ”काशी बहुत बदल गई है, वाक्य का कई बार दोहराव ही नहीं किया बल्कि बताया कि मल्टीमोडल लाजिस्टिक भी वाराणसी के पास ही है। जीबीसी-3 के सीधे प्रसारण की व्यवस्था कमिश्नरी सभागार में की गई थी। लखनऊ में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यहां पर सर्वप्रथम एक करोड़ से अधिक और तीन करोड़ तक का व्यवसाय करने वाले पांच उद्यमियों बृजेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, देवेश जायसवाल, कैलाश नाथ व अनमोल धानुका को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महापौर मृदुला जायसवाल और विशिष्ट अतिथि विधायक टी राम, डा. अवधेश सिंह और कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह और अगंवस्त्रम देकर सभी का सम्मानित किया। इसके साथ ही ओडीओपी आदि के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाली आठ महिलाओं को स्मार्ट फोन देकर सम्मानित किया गया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार, लघु उद्योग भारती के राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
व्यवसाय के साथ बने रोजगार देने वाले
ग्राउंड ब्रेग समारोह में पांच उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इन उद्यमियों ने तीन करोड़ का व्यवसाय कर बहुत से लोगों को रोजगार दिया है। इसमें ब्रजेश गुप्ता फ्लोर मिल से 10 लोग को रोजगार दिए हैं। दिलीप कुमार व रवि गुप्ता नमकीन का व्यवसाय कर सौ से अधिक लोगों को रोजगार दिए हैं। मैगी का व्यवसाय करने वाले मनीष के यहां 110 लोगों को रोजगार मिला हुआ है।