रात करीब साढ़े दस बजे पूरे काले कपड़े पहने हुए दो नकाबपोश लोग पीछे से पड़ोसी की दीवार फांद कर उनके घर में दाखिल हो गए इकबाल हसन उर्फ बल्लू का रिफा कॉलोनी बंगाली पीसीओ के पास दूसरा मकान है उनके मुताबिक रिफा कॉलोनी में उनकी पत्नी रजिया व छोटा बेटा भूरे व बड़े बेटे की पत्नी शबाना रहती हैं
लखनऊ ; ठाकुरगंज के रिफ़ा कालोनी बंगाली पीसीओ के पास में शनिवार रात दो बदमाशों ने घर में सो रही महिला पर ब्लेड से कातिलाना हमला कर दिया हमले में महिला काफी घायल हो गई शोर मचाने पर आरोपी भाग निकले पीड़िता के ससुर ने थाने में तहरीर दी है पार के खुशहालगंज गांव निवासी इकबाल हसन उर्फ बल्लू का रिफा कॉलोनी बंगाली पीसीओ के पास दूसरा मकान उनके मुताबिक रिफा कॉलोनी में उनकी पत्नी रजिया व छोटा बेटा भूरे व बड़े बेटे की पत्नी शबाना रहती हैं शनिवार रात बहू मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी रात करीब साढ़े दस बजे पूरे काले कपड़े पहने हुए दो नकाबपोश लोग पीछे से पड़ोसी की दीवार फांद कर उनके घर में दाखिल हो गए दोनों कमरे में पहुंचे ही थे तभी बहू पलट गई और उसकी आंखें खुल गई शोर मचाने पर बदमाशों ने ब्लेड से बहू के चेहरे और हाथ पर हमला कर दिया इसके बाद उसकी आंखों में अंधेरा छा गया इस बीच शोर सुन जब पत्नी रजिया, बेटा व किरायेदार नीचे से ऊपर पहुंचे तो दोनों आरोपी वहां से भाग निकले घरवालों ने घटना की जानकारी इकबाल को दी इसके बाद बुरी तरह से लहूलुहान शबाना को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
लूट के इरादे से बदमाशों के घुसने की आशंका
इकबाल ने बताया कि उन्हें आशंका है कि दोनों बदमाश उनके घर में लूट के इरादे से घुसे थे मगर बहू की आंख खुलने पर बदमाश असफल रहे और उस पर हमला कर दिया।
डेढ़ महीने पहले मुंबई से लौटी थी पीड़िता
इकबाल हसन के मुताबिक उनका बड़ा बेटा फारुख मुंबई में बहू के साथ रहता है वह जरदोजी का काम करता है करीब डेढ़ महीने पहले दोनों लखनऊ आए थे बेटा पिछले हफ्ते ही मुंबई लौट गया था इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सिर्फ एक ही युवक घर में दाखिल हुआ था मगर लूट के प्रयास की बात सामने नहीं आ रही है मामले की तफ्तीश की जा रही है।