चालक को चक्कर आने से अनियंत्रित रोडवेज बस दुकान में घुसी, रामादेवी चौराहे पर हादसे के बाद मची भगदड़

रामादेवी चौराहे पर शनिवार शाम एक बड़ी दुर्घटना होते बची। चालक को चक्कर आने पर रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और सब्जी की दुकान से होते हुए एक भवन से जा टकराई। हादसे में भवन का छज्जा बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सब्जी विक्रेताओं का भी काफी नुकसान हो गया। इस हादसे में तीन लोग बाल बाल बचे। पुलिस ने बांदा निवासी चालक को हिरासत में ले लिया है।

 

कानपुर, रामादेवी चौराहे पर शनिवार शाम एक बड़ी दुर्घटना होते बची। चालक को चक्कर आने पर रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और सब्जी की दुकान से होते हुए एक भवन से जा टकराई। हादसे में भवन का छज्जा, बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, सब्जी विक्रेताओं का भी काफी नुकसान हो गया। इस हादसे में तीन लोग बाल बाल बचे। पुलिस ने बांदा निवासी चालक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि एक बाइक से बस टकराने के बाद यातायात पुलिस ने चालक को बस पुल के नीचे लगाने को कहा था, जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।फतेहपुर डिपाे की बस शनिवार शाम अहिरवां से रामादेवी चौराहे की ओर जा रही थी। चौराहे पर मौजूद कुछ लोगों के मुताबिक, बस पहले चौराहे पर एक बाइक सवार से टकराई, जिससे चालक का युवक से विवाद होने लगा। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों ने विवाद शांत कराया, लेकिन विवाद के चलते बस में सवार छह-सात सवारियां उतर गईं।

पुलिसकर्मियों ने चालक को बस किनारे लगाने को कहा। तभी बस बैक होने लगी। राहगीर किसी तरह बचे। इसके बाद चौराहे पर पुल के नीचे बस लगवाई। तभी अचानक चालक ने बस बढ़ा दी। उसकी रफ्तार इतनी तेज थी कि बस रामादेवी चौराहे के पास रामादेवी निवासी शिवदत्त के भवन के भूतल पर बनी मार्केट में सरसौल निवासी राकेश, सफीपुर निवासी प्रदीप, कैलाश नगर निवासी कुसुमा की दुकान के छज्जे से टकराते हुए लोहे की सीढ़ी पर चढ़ते हुए रुकी।

इस दौरान दुकान के बाहर खड़ी बाइक, भवन का आगे का हिस्सा समेत क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, दुकानदारों की सब्जियां खराब हो रही हैं। अफरा-तफरी के बीच लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर चकेरी थाने का फोर्स पहुंचा। चालक को हिरासत में लेकर क्रेन की मदद से बस वहां से हटवाया।

पता चला है कि चालक के किसी के निधन होने के कारण चालक तनाव में था। बस चलाने के दौरान अचानक स्टेयरिंग पर ही बेहोश हो गया,जिससे यह हादसा हुआ है। बस में काेई तकनीकी खराब नहीं थी।

– लव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर।

पूछताछ में चालक ने अपना नाम बांदा के बबेरू निवासी राम औतार बताया। उसने बताया कि चक्कर आने पर सिर स्टेयरिंग पर झुका और एक्सीलेटर पर पैर भी दब गया, जिससे यह हादसा हुआ है। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। एक भवन के कुछ दुकानदारों का नुकसान जरूर हुआ है। चालक से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *